Home गैलरी वीडियो Watch: ‘जुड़वां 2’ का नया गाना ‘टन टना टन’ अंदाज नया, पर...

Watch: ‘जुड़वां 2’ का नया गाना ‘टन टना टन’ अंदाज नया, पर सलमान वाला मजा नहीं

0
463

मुम्बई: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के डबल रोल वाली फिल्म ‘जुड़वां 2’ का नया गाना ‘टन टना टन’ रिलीज हो गया है। बता दें इस गाने को 24 घंटे में 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल गए है। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 14,008,843 बार देखा जा चुका है। इस गाने को देव नेगी और नेहा कक्कड़ ने और इसे कम्पोज किया है अनु मलिक ने

गाने में वरुण जैकलीन के साथ स्टेज पर तो तापसी के साथ जेल में इस गाने पर झूम रहे हैं। तीनों अपने लुक्स में कपड़ों में बिल्कुल फिट नजर आ रहे है। डेविड धवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 29 सितंबर को रिलीज हो रही है।

सलमान खान की साल 1997 में आई कॉमिडी फिल्म ‘जुड़वां’ ने तो लोगों को खूब हंसाया था। सलमान की फिल्म ‘जुड़वा’ का ‘टन टना टन’ गाना बेहद हिट रहा था, जिसमें उनके साथ नजर आई थीं करिश्मा कपूर। अब देखना यह होगा कि ‘जुड़वां 2’ का बॉक्स ऑफिस पर कितना जादू चलता है।

ये वीडियो भी देखें-