‘जब हैरी मेट सेजल’ का नया गाना ‘फुर्र’ हुआ रिलीज

558

मुम्बई: जब हैरी मेट सेजल का नया गाना फुर्र 3 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है। इससे पहले इस गाने का टीजर वीडियो रिलीज किया गया था। गाने को प्रीतम और डीजे डिप्लो ने मिलकर कंपोज किया है वहीं मोहित चौहान ने इसे अपना आवाज दी है।

इस फिल्म में शाहरुख खान, हरिंदर सिंह नेरा उर्फ हैरी नाम से यूरोप के एक टूअर गाइड का किरदार निभा रहे हैं। वहीं अनुष्का शर्मा, सेजल ज़वेरी नाम की एक गुजराती लड़की भूमिका में हैं जो घूमने के लिए यूरोप आती है। अनुष्का की सगाई हो चुकी होती है और यूरोप टूर के दौरान उनकी सगाई की अंगूठी कहीं गुम हो जाती है। ऐसे में उनकी फ्लाइट का समय हो जाता है लेकिन वे अंगूठी ढूंढे बिना वापस नहीं जाना चाहतीं। वे हैरी के साथ मिलकर जगह-जगह अपनी अंगूठी ढूंढती हैं और इसी दौरान दोनों में प्यार हो जाता है।

इस फिल्म में आपको हैरी और सेजल के बीच की लव स्टोरी देखने को मिलेगी। निर्देशक इम्तियाज अली ने इसे अनूठे ढंग से पेश करने में कोई कसर नही छोड़ी है। इतना ही नहीं उन्होंने फ़िल्म के हर पहलू को हर बार नए तरीके से प्रमोट किया. पहली बार फिल्मों के ट्रेलर के विपरीत मिनी ट्रेल्स की एक श्रृंखला को लॉन्च करके फिल्म ने मार्केटिंग व्याकरण को ही बदल दिया। तो वहीं अहमदाबाद जा कर सेजल नामक लड़कियों के बीच गीत “राधा” को लॉन्च किया गया। मुम्बई के एक क्लब में ” बीच बीच में” को तो पंजाब के हरे-भरे खेतों में “बटरफ्लाई” गाने को लॉन्च किया।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)