गैलरीफोटो रणदीप के रिशेप्सन में इस कपल ने चुराई लाइम लाइट…जानिए किन सितारों ने कि शिरकत By Jyoti Yadav - December 12, 2023 0 301 Share Facebook Twitter Google+ Pinterest WhatsApp Linkedin Telegram रणदीप के रिसेप्शन पार्टी में तमन्ना-विजय हुए हाइलाइट 1 of 13 बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ 29 नवंबर, 2023 को शादी के बंधन में बंध गए थे। कपल ने मणिपुर के इम्फाल में मैतई रस्म से पारंपरिक तरीके से शादी रचाई। एक्टर रणदीप ने 11 दिसंबर को मुंबई में अपने दोस्तों और करीबियों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी है। आइए एक नजर डालते हैं पार्टी की तस्वीरों पर... पार्टी में रणदीप हुड्डा और उनकी दुल्हिनया लिन लैशराम बेहद शादगी में नजर आए। पार्टी की ढेरों तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें टिस्का चोपड़ा भी शामिल हुई। प्रियंका चाहर चौधरी भी इस पार्टी में कहर ढाती नजर आई। पार्टी में कई फिल्मी जगत ने एंट्री कि। लेकिन पार्टी की लाइम लाइट एक कपल ने चुरा ली। पार्टी में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने सबका दिल जीत लिया। सेप्शन में भी दिखी सादगी हर किसी की निगाहों में विजय और तमन्ना कैप्चर हो गए थे। पार्टी में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा हाथों में हाथ डाले नजर आए तमन्ना कैमरे के सामने थोड़ी शर्माती हुई भी दिखीं। तमन्ना और विजय ने कैमरे के सामने खूब पोज़ दिए। बॉलीवुड गलियारों में कपल्स के अफेयर के चर्चे आम हो गए हैं। प्लांट के साथ जैकी श्रॉफ। मधुर भंडाकर... गुलशन ग्रोवर भी नजर आए।