Watch: अगर आपको किसी से प्यार है तो ये वीडियो ना देखें

0
4531

कहते हैं कि जान है तो जहान है। बस ये वीडियो भी उसका ही एक हिस्सा है। अगर आपको भी अपनी फैमिली बच्चों से प्यार है तो ये वीडियो ना ही देखें। ऐसा हम इसलिए कह रहे है कि क्योंकि भारत का नाम दुनिया के उन देशों में शामिल है, जिनका सड़क सुरक्षा के मामले में बेहद खराब रिकार्ड है। देश में प्रत्येक वर्ष पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और दुर्घटनाओं के कारण तक़रीबन 1,42,000 लोग दम तोड़ देते हैं।

पांच लाख से ज्यादा घायल और कितने ही ज़िन्दगी भर के लिए अपंग। इसका अर्थ है कि हर एक मिनट में एक सड़क दुर्घटना होती है और चार से कम मिनट में दुर्घटना के कारण एक व्यक्ति दम तोड़ देता है। यह बात यही पर नहीं ख़तम हो जाती, दुर्घटना के शिकार व्यक्ति के परिवार पर जो गुज़रती है उसका कोई हिसाब नहीं है। बस उसी का एक हिस्सा ये वीडियो भी है देखिए क्योंकि शायद आपकी बेटी भी आपका इंतजार कुछ ऐसे ही कर रही हो।