Video: अच्छा तो ऐसे निकाले जाते हैं सीप से मोती

0
703

आपने ‘मोती’ या मोतियों से बनी माला अवश्य देखी होगी। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मोती बनता कैसे है?  तो आज हम आपके साथ एक वीडियो साझा कर रहे है जिसमें आप देख सकेंगे कि सीप से मोती बाहर आता कैसे है।दरअसल, असली मोती समुद्र में रहने वाले घोंघा के पेट में बनते हैं। ऐसा नहीं कि प्रत्येक घोंघा अपना बच्चा पैदा करने की तरह मोती पैदा करता है। आप जानते होंगे कि घोंघा अपनी रक्षा के लिये एक मजबूत खोल में रहता है, जिसे सीप कहते हैं कभी-कभी हजारों में से किसी एकाध घोंघे की सीप में छेद हो जाता है, जिसके कारण बालू के कुछ कण सीप के अंदर चले जाते हैं।

ऐसी अवस्था में सीप में रहने वाले जीव के अंदर बालू के उन कणों पर एक विशेष पदार्थ की परत चढ़ती रहती है। यह विशेष पदार्थ कैल्शियम कार्बोनेट होता है, जोकि उस जीव के अंदर पैदा होता है। धीरे-धीरे यह एक सफेद रंग के चमकीले गोल आकार का पत्थर जैसा पदार्थ बन जाता है, जिसे मोती कहते हैं।

आजकल तो मोतियों की बढ़ती आवश्यकता के मद्देनजर मोतियों की खेती भी की जाती है, जिसमें नकली ढंग से सीप में छेद कर बालू का कण पहुँचा दिया जाता है और उसके बाद सीप के अंदर उस पर कैल्शियम कार्बोनेट की परत चढ़ती रहती है और फलस्वरूप मोती बन जाता है। आपको बता दें मोतियों को लेकर कई तरह की भ्रातियां भी है जिसमें कहा जाता है।

मोती बनने के कई कारण बताए जाते हैं। जिसमें खगोलीय और वैज्ञानिक दोनों कारण हैं। मोती बनने के खगोलीय विषय में कहा जाता है कि स्वाति नक्षत्र में टपकने वाली बूंद जब घोंघे के खुले हुए मुंह में पड़ती है तब मोती का जन्म होता है। खैर आप वीडियो देखिए और पसंद आए तो शेयर कीजिए।

नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)