Hook Up Song: रोमांस से भरपूर लेकिन क्या आपको पसंद आएगा ये गाना, देखें Video

27018

फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का तीसरा सॉन्ग रिलीज हो गया है। इस गाने में टाइगर श्रॉफ और आलिया भट्ट रोमांस करते नजर आ रहे हैं। गाने के बोल हैं ‘Hook Up तू कर ले। इससे पहले ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के दो गाने रिलीज हुए थे। जिसमें ‘ये जवानी है दीवानी और दिल्ली की कुड़ियां’।

जो खास अपना असर नहीं दिखा सके। टाइगर और आलिया से मेकर्स को काफी उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों को पसंद आएगा और ट्रेंडिग लिस्ट में अपनी जगह बना पाएगा। Hook Up तू कर ले गाने को नेहा कक्कड़ और शेखर रावजियानी ने इसे गाया है। विशाल और शेखर ने इसका म्यूजिक दिया है। लिरिक्स कुमार के हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाने को मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में 4 दिन में शूट किया गया है।

बता दें, यह फिल्म करण जौहर की है। ये फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की फ्रेंचाइजी है। फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी।  इस फिल्म से वरुण धवन, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में तारा सुतारिया और अनन्या पांडे बॉलीवुड में लॉन्च हो रही हैं।

गाना-ये जवानी है दीवानी 

गाना- दिल्ली की कुड़ियां

फिल्म का ट्रेलर-

ये भी पढ़ें:
11 साल पुराने मामले में आसाराम के बेटे नारायण साईं को उम्रकैद, 1 लाख का जुर्माना भी
किसे ज़्यादा चंदा दे रहे हैं औद्योगिक घराने, टाटा का चंदा 25 करोड़ से बढ़कर 500 करोड़ हुआ
#MeraVoteMeriTaaqat: अगला नम्बर आपका है, आओ लोकतंत्र का सम्मान करें, आओ मतदान करें…
क्या हिम मानव जिंदा है? भारतीय सेना को मिले निशान, देखें तस्वीरें
भारत के सबसे अमीर कारोबारी नेस वाडिया को ड्रग्स रखने पर 2 साल की जेल

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं