‘कच्चा बादाम’ से फेमस हुए भुबन बड्याकर ने फिर रचाई शादी, देखें VIDEO

752

कच्चा बादाम (Kacha Badam) गाने से घर-घर मशहूर हुए भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसबार भुबन ने शादी कर ली है। नहीं..नहीं ऐसा रियल लाइफ में नहीं बल्कि रील लाइफ में हुआ है। दरअसल, भुबन बड्याकर का नया सॉन्ग ‘होबे नाकी बू’ टाइम्स म्यूजिक बांग्ला पर रिलीज हुआ है।

इस वीडियो में भुबन फिर से शादी करेंगे। उनकी पत्नी अडुरी भी वीडियो का हिस्सा हैं। इस वीडियो को सौम्यजीत गांगुली ने डायरेक्ट किया है। यह एक डांस नंबर है। इसे भुबन बड्याकर और केशब डे ने गाया है, केशब डे ने इसे संगीतबद्ध किया है और बादल पॉल ने लिखा है। म्यूजिक वीडियो में अभिनेत्री पायल मुखर्जी हैं।

भुबन बड्याकर ने कहा, ‘मैं अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे गाना गाने और म्यूजिक वीडियो की शूटिंग का अनुभव बहुत अच्छा लगा। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।’ खबर लिखें जाने तक इस वीडियो पर लगभग 18 हजार से ज्यादा व्यूज और 1 हजार से ज्यादा लाइक थे।

देखें गाना-

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।