Rose Day 2025: रोज डे पर इन प्यारे मैसेज से करें पार्टनर से प्यार का इजहार

105

रोज, डे वेलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है और यह खास मौका होता है, जब आप अपने पार्टनर से दिल खोलकर प्यार का इजहार कर सकते हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक से बढ़कर एक rose day quotes लाए हैं।

गुलाब की खूशबू की तरह आपका जीवन महकता रहे,
प्यार की मिठास आपके दिल में बनी रहे।
रोज़ डे की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर फूल आपको एक नई खुशी दे,
हर सुबह एक नया एहसास दे,
बस यही दुआ है हमारी कि
रोज़ डे आपके लिए खास बने!

गुलाब की खूबसूरती भी फीकी-फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती है।
हैप्पी रोज डे 2025

ये भी पढ़ें: Love Quotes की मदद से कहें अपने दिल की बात, अपने साथी के चहरे पर लायें मीठी मुस्कान

क्या मैं आपकी तारीफ करूं अल्फाज नहीं मिलते,
हुजूर आप वो गुलाब हैं, जो शाख पर नहीं मिलते।
हैप्पी रोज डे 2025

मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप
मेरी बेचैनियों का जवाब हो आप
लोग चाहे कुछ भी कहें आपको,
लेकिन मेरे लिए एक सुंदर सा गुलाब हो आप
हैप्पी रोज डे 2025

फूल खिलते रहें जिंदगी की राहों में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में,
खुशियों की बहार रहे आपके जीवन में,
रोज़ डे की ढेर सारी शुभकामनाएं!

सूरज की रोशनी चमन में खिलती रहे,
गुलाब की महक सदा जिंदगी में मिलती रहे,
रिश्ते आपके ऐसे बने कि,
हर रोज़ आपकी दुनिया महकती रहे!
हैप्पी रोज़ डे 2025!

प्यार का एहसास हो तुम,
मेरे जीवन की मिठास हो तुम,
इस रोज़ डे पर सिर्फ तुमसे कहना है,
मेरी जिंदगी की खास हो तुम!

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।