नए साल की शुभकामनाएं संदेश हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year 2024) शायरी हैप्पी न्यू ईयर फोटो हैप्पी न्यू ईयर वॉलपेपर हैप्पी न्यू ईयर व्हाट्सएप स्टैटस और हैप्पी न्यू ईयर कोट्स टॉप पर चल रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी अपनों को नए साल हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां आपके लिए कई अलग-अलग तरह के मैसेज दिए जा रहे हैं। आप कोई-सा भी कॉपी कर अपने परिवार, दोस्तों को भेज सकते हैं..जल्दी कीजिए और #panchdootnews की तरह से नया साल मुबारक…।
- नए साल की कहानी जैसे सपनों की रानी,
जीवन की सफलता है, खुशियों की कहानी।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
2. दिन को रात से पहले
चांद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले
और आपको सबसे पहले
हैप्पी न्यू ईयर-2024
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ये भी पढ़ें: राजस्थान आने से क्यों घबरा रहा गैंगस्टर संपत नेहरा? हाईकोर्ट पहुंचा परिवार, जानें क्या है पूरा मामला?
3. एक हाथ में चिकन
दूसरे हाथ में है बियर जमकर पियो मेरे यारो क्योंकि आ गया हैप्पी न्यू ईयर नया साल मुबारक4. चलो नया साल आया, देखो रंगीन नजारे,
खुशी से भरा हो हर पल, राहों में बिछी मेहनत की बहारें।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
5. लक्स की खुशबू हमाम में नहीं
मेरे दोस्त जैसा हिंदुस्तान में नहीं। नया साल मुबारक6. स्वर्णिम बने भविष्य आपका
जीवन हो सुगम-सफल
एक नया संकल्प लेकर आप
नव वर्ष को बनाए उज्जवल!
नए साल की ढेर सारी बधाई
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति पुतिन की हो सकती है हत्या…जानिए बाबा वेंगा बुल्गारिया की साल 2024 की भविष्यवाणी
7. दोस्त को दोस्ती से पहले प्यार को मोहब्बत से,
पहले खुशी को गम से पहले और आप को सबसे
पहले नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
8. पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर!
नया साल मुबारक
9. मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई !
Happy New Year 2024 !
ये भी पढ़ें: Video में देखें आखिर क्यों पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फैन को पाकिस्तान जाने की दी सलाह ?
10. हर साल कुछ देकर जाता है
हर नया साल कुछ लेकर आता है,
चलो इस साल कुछ अच्छा करके दिखाए
नया साल मनाएंगे !
Happy New Year 2024 !
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।