Guru Nanak Jayanti 2023: हर साल कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष कि पूर्णिमा तिथि पर गुरु नानक देव की जन्मजयंती मनाई जाती है। इस साल कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर को है, इसलिए 27 नवंबर को ही सिख धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी की जयंती मनाई जाएगी।
दिवाली से ठीक पंद्रह दिनों के बाद गुरु नानक जयंती होती है। अगर आप भी गुरु पर्व में घर से दूर बैठे है तो अपने परिजनों और रिश्तेदारों को कुछ खास संदेश और मेसेज भेजकर इस दिन को और भी खास बना सकती हैं।
नानक नाम जहाज है,
जो जपे वो उतरे पार।
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार
वहीं तो है मेरा खेवनहार।
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें: देशभर में बढ़ेगी ठंड, 24 घंटे में राजस्थान समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश के आसार
ज्यों कर सूरज निकल्या,
तारे छुपे हनेर प्लोवा,
मिटी ढूंढ जग चानन होवा,
काल तान गुरु नानक आइया।
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
वाहेगुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी कामना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली।
गुरु पर्व की शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें: UP कॉलेज के छात्र के मुंह पर पेशाब, पुलिस की लापरवाही से फरार आरोपी, अब VIRAL हुआ वीडियो
नानक नीच कहे विचार,
वारेया ना जावां एक वार,
जो तुध भावे साईं भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार।
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की आपको बधाई
नानक नाम चढ़दी कला
तेरे भाने सरबत दा भला
धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के
जन्मदिन पर ढेर सारी बधाईयां
ये भी पढ़ें: Love Quotes की मदद से कहें अपने दिल की बात, अपने साथी के चहरे पर लायें मीठी मुस्कान
वाहेगुरु, वाहे गुरु
सबके जीवन में रहे खुशहाली
वाहे गुरु गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं !
खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो।
गुरु पर्व की शुभकामनाएं
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।