इस गाने को सुनकर सचमुच आपका मन ‘बधाइयां’ देने का करेगा, यकीन ना आए तो देखें VIDEO

हमारे समाज में माता-पिता का शारीरिक संबंध तब तक की वैध माना जाता है जब उनके बच्चे नहीं हो जाते। बस ऐसे ही सामाजिक टैबू पर बनी बधाई हो फिल्म अपने नाम के कारण खूब चर्चा में है।

805

मुम्बई: फिल्म बधाई हो के ट्रेलर ने पहले ही धमाल मचा दिया था और अब फिल्म का टाइटल सॉन्ग लोगों की जुबान से उतर ही नहीं रहा। इस गाने का टाइटल है ‘बधाइयां तैनु’। ट्रेलर जितना शानदार था उसी तरह ये सॉन्ग भी सोशल मीडिया पर छा गया है।

फिल्म का गाना आयुष्मान खुराना की मां पर फिल्माया गया है जो की प्रेग्नेंट हैं। इस के बारे में जानने वाला हर व्यक्ति परिवार को बधाई देने के लिए उनके पीछे पड़ा रहता है और परिवार के सदस्य लोगों से बचते और हिचकिचाते नजर आते हैं। फिल्म का गाना आपको हंसने के लिए मजबूर कर देगा।

ये भी पढ़ें: इस मॉडल ने न्यूड तस्वीरों के साथ भगवान पर की विवादित टिप्पणी, देखिए तस्वीरें

आयुष्‍मान खुराना और सान्‍या मल्‍होत्रा स्‍टारर यह फ‍िल्‍म 19 अक्‍टूबर 2018 यानी दशहरा के मौके पर र‍िलीज होगी। बता दें, यह पहला मौका होगा जब इन दोनों स्‍टार्स की जोड़ी एकसाथ बड़े पर्दे पर नजर आएगी। फिल्म की कहानी एक सामाजिक मुद्दे पर है। दरअसल, हमारे समाज में माता-पिता का शारीरिक संबंध तब तक की वैध माना जाता है जब उनके बच्चे नहीं हो जाते। बस ऐसे ही सामाजिक टैबू पर बनी बधाई हो फिल्म अपने नाम के कारण खूब चर्चा में है। तो फिलहाल इस फिल्म का गाना सुनिए और रिलीज के मौके पर ये फिल्म जरूर देखने जाए।

फिल्म का ट्रेलर:

इन्हें भी पढ़ें-

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं