Watch: प्यार से दूर हैं तो ‘इक वारी’ जरूर सुनें ‘राबता’ का यह गाना

0
809

मुम्बई: हाल ही में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन की फिल्‍म फिल्म ‘राबता’ का ट्रेलर आया था। अब फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ है। गाने के बोल ‘इक वारी आ’ है। इसे अरिजीत सिंह ने गाया है, जबकि संगीत प्रीतम ने दिया है। और इसे लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने। दिनेश विजान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 9 जून को रिलीज होने जा रही है।

अगर इस गीत को आप ऑफिस या फिर अपनी प्रेमिका से दूर रहकर सुन रह हैं, तो यकीनन आप उसके खयालों में खो जाएंगे। दरअसल, यह गाना दिखाता भी यही है। दो प्रेमी एक दूसरे से दूर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में व्यस्त हैं, लेकिन वह अपने धुंधले खयालों में एकदूजे को जरूर देखते हैं। संगीत भी प्रेम को बढ़ाने वाला है और अवाज तो माशाल्लाह बेहतरीन है।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)