ढिंचैक पूजा के नए गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा, ये Video जरूर देखें

0
614

ट्रेडिंग खबरें: इंटरनेट पर अपने बेकार के गानों से सुखियां बटोरने वाली ढिंचैक पूजा का एक और वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो का नाम ‘नाचे जब कुड़ी दिल्ली दी’ है। इस गाने की लिरिक्स, सिंगिंग, वीडियो एडिटिंग, डायरेक्शन और प्रोडक्शन सब कुछ ढिंचैक पूजा ने किया है। यह वीडियो 20 जनवरी को यूट्यूब पर डाला गया है।

इस वीडियो को यूट्यूब पर 2 लाख 63 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यह वीडियो युवाओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। ढिंचैक पूजा के पहले भी कई गाने खूब वायरल हुए थे जिसकी वजह से उन्हें बिग बॉस में जाने का मौका भी मिला था। आपको बता दें पूजा पूर्व बिग बॉस-11 की कंटेस्टेंट रह चुकी है।

ढिनचैक पूजा का असली पूजा जैन है। उनके ‘सेल्फी मैंने लेली आज’, ‘दिलों का शूटर’, ‘स्वैग वाली टोपी’ और ‘बापू दे दे थोड़ा कैश’ की वीडियो खूब वायरल हुई और लोगों ने इन्हें जम कर पसंद किया। पूजा का सबसे पॉपलुर गाना ‘सेल्फी मैंने ले ली था। फिलहाल देखिए ढिंचैक पूजा का नया गाना...

ये भी पढ़ें:
‘बाईपोलैरिटी बीमारी से ग्रसित प्रिंयका गांधी, कोई नहीं जानता कब किसकी कर देंगी पिटाई’
छोटी-सी उम्र में मां ने बना दिया था Sex Worker, आज अपने दम पर मिसाल बनी ये लड़की
जानिए इस साल किन हस्तियों को भारत रत्न और किसे मिलेगा पद्म सम्मान, पूरी लिस्ट यहां

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं