बेसिरपैर के गानों से फेमस हुई ढिंचैक पूजा का नया वीडियो रिलीज

863

नई दिल्ली: अपनी बेसुरी आवाज और बेसिरपैर के गानों से सोशल मीडिया में धमाल मचाने वाली ‘ढिंचैक पूजा का एक और वीडियो सामने आया है। इस बार गाने के लिरिक्स हैं ‘बापू दे दे थोड़ा कैश’। इससे पहले भी पूजा के दो वीडियो आ चुके हैं जो बहुत वायरल हुए थे। हालांकि यह पोस्ट फेसबुक पर उनके अनवेरिफाइड अकाउंट से की गई है लेकिन इंटरनेट पर यह पोस्ट वायरल हो चुकी थी।

बता दें कि इससे पहले पूजा ने ‘सेल्फी मैंने ले ली’ गाने को रिलीज किया था, जिसे लोगों ने काफी देखा था। दिल्ली की रहने वाली पूजा को फीमेल हनी सिंह भी कहते हैं। पिछले दिनों ऐसी खबर भी आ रही थी कि पूजा बिग बॉस में नजर आ सकती हैं। जी हां अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन खबरों की मानें तो इस बात की चर्चा काफी गर्म है कि ढिंचैक पूजा आने वाले समय में टी.वी शो ‘बिग बॉस’ के ग्‍यारहवें सीजन में भी नजर आ सकतीं हैं। अभी इस बारे में ढिंचैक पूजा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ढिंचैक पूजा के फैमस होने का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके यूट्यूब पर 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। कुछ दिन पहले ढिंचैक पूजा ने अपना गाना ‘दिलों का स्कूटर’ भी रिलीज किया था। इसके बाद उनके के खिलाफ बिना हेलमेट स्कूटर चलाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।

बता दें ‘ढिंचैक पूजा’ के यूट्यूब पेज पर से पूरा कॉन्टेंट गायब हो गया है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह किसी तकनीकी समस्या से हुआ है या गूगल ने जानबूझकर यह पूरा कॉन्टेंट हटाया है। ऐसा भी हो सकता है कि ढिंचैक पूजा ने खुद ही यह कॉन्टेंट डिलीट किया हो। आप चाहे ढिंचैक पूजा के फैन हों या नहीं लेकिन अगर गूगल ने यह जानबूझकर किया है तो फिलहाल संगीत प्रेमियों के लिए यह राहत की बात है।

अन्य मजेदार वीडियो के लिए नीचे दिए गए लिंक पर किल्क कीजिए

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)