आमिर ने गाया ‘धाकड़’ का रैप, अबतक 11 लाख 36 हजार लोगों ने देखा

0
492

 

मुम्बई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की आगामी फिल्म दगंल बस कुछ ही दिनों में जहां रिलीज होने वाली है। उसी बीच फिल्ममेकर से इसका नया गाना धाकड़ है रिलीज किया। हमें मालूम है ये गाना काफी समय पहले जारी किया जा चुका है लेकिन इस गाने को रैप के तौर पर तैयार किया है और इस गाने को खुद आमिर खान ने गाना है।

फिल्म दगंल का ये गाना ‘धाकड़’ का दूसरा वर्जन कहा जाए तो ज्यादा बेहतर होगा। आपको बता दें यूं तो आमिर इससे पहले गुलाम फिल्म के गाने आती क्या खंडाला, डेली-बेली के गाने आई लव यू लाइक आई हेट यू को अपनी आवाज दे चुके हैं। साथ ही वह फना और सरफरोश में भी कुछ लाइन्स गुनगुनाते देखे गए। लेकिन यह पहली बार है जब आमिर को आप एक फुल फ्लेज्ड सॉन्ग गाते और उस पर रैप करते देख सकते हैं। मजेदार बात यह है कि इस गाने को यूट्यूब पर पोस्ट किए जाने के महज कुछ घंटे के भीतर ही इसे 11 लाख 36 हजार लोगों ने देखा है, और 24 हजार 900 लोगों ने इसे लाइक किया है।

 

पंचदूत ऑफर: कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो