Video: दंगल का पहला गाना ‘बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है’ रिलीज

0
334

मुम्बई: आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ का पहला गाना रिलीज़ हो चुका है। गाने के बोल हैं ‘बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है’, जितने मजाकियां इस गाने के बोल है, वैसा ही कुछ गाना फिल्माया भी गया है। अब तक इस गाने को 9लाख बार देखा गया है।

आपको बता दें फिल्म में आमिर एक पहलवान महावीर सिंह फोगट का रोल अदा कर रहे हैं जिसकी दो बेटियां हैं गीता और बबीता हैं। जिन्हें महावीर पहलवान की ट्रेनिंग देते दिख रहे हैं। यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है।

यहां देखें वीडियो-

ये भी पढ़े:

डियर जिंदगी का नया गाना ‘जस्ट गो टू हेल’आपको इमोशनल कर देगा