इन दिनों व्लॉगिंग का भूत लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग उठते-बैठते, घूमते-खाते तो रील्स बनाते थे लेकिन अब तो हद ही पार हो गई है। सोशल मीडिया पर एक नए दूल्हा-दुल्हन के सुहागरात (Suhagraat Viral Video) वाला वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। ये ही नहीं, गूगल ट्रेंड्स में भी ये वीडियो टॉप में बना हुआ है।
वीडियो वायरल होने के बाद कपल को सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो में एक कपल दिखाई दे रहा है, ऐसा लग रहा है कि दोनों की शादी हाल ही में हुई है। दूल्हा, दुल्हन से पूछ रहा है कैसी रही हमारी सुहागरात? इसपर दुल्हन ने जवाब दिया अभी हुई कहां है? इसपर दूल्हे ने कहा हां, ये बात तो है कि अभी हुई कहां है। इसके बाद दोनों बेड की ओर गए और सजावट दिखाने लगे।
इस वीडियो को सुनंनदा रॉय नाम की एक महिला ने X पर शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘सुहागरात व्लॉग ये व्लॉगर पूरी तरह से पागल हो गए हैं। धुंधली क्लिप का इंतजार करें…’
व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें…
कई लोग कपल को इस वीडियो को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो शेयर कर लिखा कि भाई साहब, हम कहां जा रहे हैं? अब तो लोग सुहागरात की भी वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि हां, चंद पैसों के लिए लोग अब अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को भी बेचने के लिए तैयार हैं। एक अन्य ने लिखा कि फेमस होने के लिए आजकल लोग कुछ भी कर सकते हैं, अगर कोई सुहागरात का बेड दिखा सकता है तो अब बचा ही क्या है? एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि भाई इतना बता ही रहे हो तो बाकी के भी अपडेट देते रहना। अगले पार्ट का हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हिंदू किस ओर जा रहा है
एक ने लिखा कि शायद इसीलिए हिंदुओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है? ये व्लॉगर्स, जिनमें अधिकतर हिंदू हैं, अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को बेचकर पैसा कमाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हमारा समाज किस तरफ जा रहा है? एक अन्य ने लिखा कि हर चीज को इन लोगों ने मजाक समझ लिया है, है कोई जो इन जैसों को सबक सिखा सके?
Suhagraat Vlog 🥴
These vloggers have gone totally mad.
Wait for the blurred clip 😹 https://t.co/PMsiC5dS6U
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) July 5, 2024
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।