Hina Khan की कान फिल्म फेस्टिवल की तस्वीरों ने मचाई सोशल मीडिया पर धूम, यहां देखें

2797
18415

मुम्बई: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने वाली अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) ने कन फिल्म फेस्टिवल में धमाकेदार एंट्री कर ली है। हिना खान के लुक्स वैसे ही मीडिया में छाए रहते हैं लेकिन कान फिल्म फेस्टिवल में उनका जाना सोशल मीडिया से लेकर भारतीय मीडिया तक चर्चा में है।

हिना खान ने कान फिल्म फेस्टिवल में इंटरनेशलन डिजाइनर जायद नाकड़ को चुना।हिना ने जायद नाकड़ का सिल्वर कलर का सिमरी गाउन पहना था। जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। हिना की कान की तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है।

हिना खान  ने अपने बालों का बन बनाया हुआ था। पिंक कलर की न्यूड लिपस्टिक लगाई है। जो हमेशा कि तरह उनको एक ऐलिगेंट लुक दे रही है।

बता दें हाल ही में हिना खान ने ‘कसौटी जिंदगी की’ का शो किया। जिसमें उन्होंने कोमोलिका का किरदार निभाया। हालांकि हिना ने अपनी अपकमिंग फिल्म के चलते शो से ब्रेक ले लिया है और इस समय हिना अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।

हिना खान ने बिग बॉस में अपनी पारी से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी, और उनका अंदाज फैन्स को खूब पसंद भी आया था। ट्विटर पर कल शाम से #HinaKhanInCannes हैशटैग खूब ट्रेंड में है।

 

View this post on Instagram

 

#Cannes2019 The picture is just not “a” picture. #GodsSign #ShiningStar @festivaldecannes

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

ये भी पढ़ें:
दीदी, आप मेरा भद्दे से भद्दा चित्र बनाइए और 23 मई को गिफ्ट दें, क्योंकि आएगी तो बीजेपी!
RBSE 12th result 2019: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें
2 साल पहले पति ने डाला पत्नी के प्राइवेट पार्ट में बाइक का हैंडल, जानिए पूरा मामला
Instagram पर लड़की ने पूछा सवाल, 69 फीसदी लोगों के जवाब जानकर लड़की नहीं उठाया ऐसा कदम

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here