बिगबॉस-12: VIDEO में देखिए क्यों बोला अनूप जलोटा ने अपनी गर्लफ्रेंड को मार ही डालोगी क्या…!

अनूप जलोटा से रिलेशनश‍िप पर जसलीन मथारु ने कहा था कि वह तीन साल से अनूप जलोटा के साथ रिलेशनशिप में है और उन्हें प्यार करती है।

0
2684

मुम्बई: रियल‍िटी शो बिग बॉस के सीजन 12 का रोमांच बढ़ाने के लिए इस बार घर के अंदर अनूप जलोटा और उनसे 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू को लाया गया है। शो की शुरूआत में ही दोनों जोड़ी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी लेकिन इसके बाद जोड़ी थोड़ी ठंड़ी पड़ती नजर आई लेकिन बीती रात शो के टेलीकास्ट में जसलीन मथारू ने बिगबॉस के घर के अंदर गर्मी बढ़ा दी।

दरअसल, बीती रात शो के टेलीकास्ट में अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड जसलीन रेड बिकनी में पुल के अंदर नजर आई। जसलीन इस दौरान अकेली नहीं थी उनका साथ देने के लिए रोशमी भी स्विमिंग सूट में दिखी। हालांकि शो के दौरान जसलीन का हॉट अंदाजा कम ही दिखाया गया लेकिन अनूप जलोटा की इस दौरान आंखे खुली की खुली रह गई।

जसलीन के पूल में जाने वाले वीडियो को VOOT ऐप के एक्सट्रा डोज वीडियो में देख सकते हैं। एक्सट्रा डोज में जसलीन के साथ पुल में तीन लड़के जिनमें रोमिल, दीपक आदि दिखाई दे रहे। जो जसलीन के बोल्ड अंदाज से काफी घबराए दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें: इस मॉडल ने न्यूड तस्वीरों के साथ भगवान पर की विवादित टिप्पणी, देखिए तस्वीरें

इससे पहले जसलीन ने सबके के सामने अनूप जलोटा के गाल और सिर पर लिपस्टिक से किस भी की और कहां कि वह इस निशान को पूरे दिन अपने गाल पर रखेंगे लेकिन ऐसा कुछ दिखा नहीं। बता दें कि अनूप जलोटा से रिलेशनश‍िप पर जसलीन मथारु ने कहा था कि वह तीन साल से अनूप जलोटा के साथ रिलेशनशिप में है और उन्हें प्यार करती है। जसलीन मथारु पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती है और पेशे से सिंगर और एक्टर हुआ करती है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: 65 साल के अनूप जलोटा की बोल्ड और सेक्सी गर्लफ्रेंड देखकर जला ‘बिगबॉस हाउस’

अनूप जलोटा और जसलीन के बीच 37 साल का फर्क है। अनूप जलोटा की उम्र 65 साल है और जसलीन की उम्र 28 साल की है। बताते चले बिग बॉस 12 में रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है।

गुरूवार रात के टेलीकास्ट में आपको जहां श्रीसंत गुस्से में घर छोड़ते एक बार फिर देखेगे तो वहीं सोमी और सबा दोनों बहनों के झगड़े की वजह दीपक और उर्वशी के बीच झगड़ा हो जाएगा। खैर शो को चलते हुए 10 दिन पूरे हो गए अब यदि दर्शकों को ड्रामा नहीं मिलेगा तो शो की टीआरपी कैसे बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं