विभाजन का दर्द बयां करता है ‘बेगम जान’ का नया गाना ‘आजादियां’

0
806

मुम्बई: विद्या बालन की फिल्म ‘बेगम जान’ का नया गाना रिलीज हुआ है। गाने को अनु मलिक ने कंपोज किया है। सोनू निगम और राहत फतेह अली खान ने मिलकर गाया है। इसे कौसर मुनीर ने लिखा है। गाने में दर्द का भाव है जो आपको विभाजन के दौर को बयान करता है। इससे पहले फिल्म का पहला गाना प्रेम में तोहरे रिलीज हो चुका है। फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी। विद्या के अलावा इसमें गौहर खान, रजित कपूर, आशीष विद्यार्थी और नसीरुद्दीन शाह भी हैं।

‘बेगम जान’ बांग्ला फिल्म ‘राजकहिनी’ (2015) की रीमेक है। ‘राजकहिनी’ में रितुपर्णा सेनगुप्ता लीड रोल में थीं। उनकी अदायकी को काफी सराहा गया था। इसके निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी थे। ‘बेगम जान’ निर्देशन भी यही कर रहे हैं। फिल्म में विद्या एक वेश्या की भूमिका में हैं। कहानी विभाजन के दौर में एक ऐसे कोठे की है, जो भारत-पाक की सीमा के बीच आ जाता है।

फिल्म का पहला गाना:

 

इन गानों को भी सुनिए:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)