Video: यूट्यूब पर छा गया ‘बाटला हाउस’ का नया गाना ‘रुला दिया’

0
1027

मुम्बई: फिल्म बाटला हाउस (Batla House) का गाना ‘रूला दिया’ (Rula Diya) रिलीज के बाद इंटरनेट पर छाया हुआ है। यह गाना जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर पर फिल्माया गया है। रूला दिया गाने को अंकित तिवारी और ध्वनि भानुशाली की आवाज दी गई है। इस गाने को प्रिंस दुबे ने लिखा है।

निर्देशन निखिल आडवाणी की ये फिल्म काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। दरअसल फिल्म की कहानी 11 साल पहले देश की राजधानी दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर घटना हुई थी उसी पर आधारित है। 19 सितंबर, 2008 को जामिया नगर के बाटला हाउस इलाके में दो संदिग्ध आतंकवादी आतिफ अमीन और मोहम्मद साजिद को मारा गया था। ये दोनों आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के लिए काम करते थे।

बता दें, फिल्म बाटला हाउस अगले महीने 15 अगस्त को रिलीज होगी। ‘रुला दिया’ के पहले नोरा के गाने ‘साकी साकी’ को रिलीज किया गया था। जिससे भी खूब पसंद किया है। खबर लिखें जाने तक रूला दिया गाने को यूट्यूब पर लगभग 3,943,015 व्यूज मिल चुके हैं।

देखें गाना-

ये भी पढ़ें:
मॉब लिंचिंग पर पीएम मोदी को लिखे पत्र का बॉलीवुड की इन 61 हस्तियों ने दिया करारा जवाब
शेरनी को भीड़ ने पीट-पीटकर मारा डाला, लोग बनाते रहे Video

कारगिल दिवस पर वायुसेना ने बनाया अभिनंदन का वीडियो गेम, जानिए कैसे करें डाउनलोड
कम शब्दों में पढ़िए देश-विदेश सहित सभी क्षेत्रों की तमाम बड़ी खबरें…
10 साल बाद फिर जलसंकट से जूझा पाली, चलाई गई वाटर ट्रेन

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं