तस्वीरों में देखिए क्यों है विश्व में सबसे खास अबू धाबी का BAPS Hindu Mandir

यह बीएपीएस मंदिर खाड़ी क्षेत्र में सबसे बड़ा मंदिर है। इस भव्य हिंदू मंदिर का निर्माण साल 2019 में शुरू हुआ था। मंदिर का काम साल 2022 में पूरा होने वाला था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते निर्माण में देरी हुई।

483

BAPS Hindu Mandir Abu Dhabi संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में पहला विशाल हिंदू मंदिर बनकर तैयार है। इसका उद्घाटन 14 फरवरी को पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। इस मंदिर का नाम बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) हिंदू मंदिर है।

यह दुबई-अबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा में स्थित है। ऐसा नहीं है कि मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात में यह पहला हिंदू मंदिर है इससे पहले दुबई में 3 मंदिर है। इस मंदिर की चर्चा इसलिए क्योंकि ये विशाल हिंदू मंदिर होने साथ प्राचीन वास्तुकला के साथ डिजाइन किया है।

खबर पसंद आयी तो व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

मंदिर करीब 27 एकड़ जमीन पर बना है। संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने इस मंदिर के लिए जमीन दान की थी। मंदिर में लगाई गई सभी मूर्तियों को हाथ से बनाया गया है और नक्काशी की गई है। बताया जाता है कि अबू धाबी के इस हिंदू मंदिर को बनाने में करीब 700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

यह बीएपीएस मंदिर खाड़ी क्षेत्र में सबसे बड़ा मंदिर है। इस भव्य हिंदू मंदिर का निर्माण साल 2019 में शुरू हुआ था। मंदिर का काम साल 2022 में पूरा होने वाला था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते निर्माण में देरी हुई।

देखें भव्य मंदिर की वीडियो 

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।