Omg- पैदा होते ही बूढ़ा होने लगा नवजात, डॉक्टर्स परेशान

0
393
नई दिल्ली. बच्चे का जन्म किस परिवार के लिए खुशी नहीं लाता, लेकिन कुछ ऐसे भी बच्चे पैदा होते है, जिनके पैदा होने के बाद लोगों में खुशी की जगह आश्चर्य देखने को मिलता है। बांग्लादेश के मगुरा में रहने वाले विश्वजीत के घर भी कुछ ऐसा ही हुआ।

जब उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया तो डॉक्टर्स देखते रह गए। बच्चा पैदा होते ही बूढ़ा नजर आने लगा। उसके चेहरे पर झुर्रियां थी और आंखे धंसी हुई। शरीर पर लंबे-लंबे बाल। बच्चे को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। डॉक्‍टरों की माने तो बच्चा पैदा होते ही प्रोजेरिया नाम की बीमारी से ग्रसित हो गया।

खबरों के मुताबिक, ये अजीब बीमारी करोड़ों में से किसी एक को होती है। इस बीमारी में बच्चा बूढ़ा लगने लगता है। बच्‍चे के चेहरे पर झुर्रियां आ जाती है। इस बीमारी से ग्रस्‍त बच्‍चा जब दुनिया मे आता है तो वह बूढ़ा होता है। इस बीमारी से ग्रस्‍त बच्‍चा कभी भी सामान्‍य जीवन नही जी पाता है।

जहां डॉक्टर बच्चे के इस बीमारी से परेशान हैं तो वहीं परिवार में खुशी है। परिवारवाले मिरिकल ब्‍याय के पैदा होने से खुश हैं। वो भगवान का शुक्रिया कर रहे हैं कि उन्‍होने हमें इस अनोखे बच्चे को उनके घर में पैदा किया।