VIDEO: बादशाहो का राजस्थानी ट्रे़डिशनल सॉग्न ‘होशियार रहना.. रे’ रिलीज

0
496

मुम्बई: फिल्म बादशाहो का नया गाना होशियार रहना रिलीज किया गया है। इस गाने के बोल हैं होशियार रहना रे नगर में चोर आवेगा। इस गाने को राजस्थान के ट्रेडिशनल फोक सॉंन्ग के अंदाज में गाया गया है। इसमें अजय और इमरान राजस्थानी वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। यह गाना नीरज आर्या कबीर कैफे ने गाया है।

इससे पहले फिल्म के दो गाने रिलोज किए जा चुके हैं- ‘मेरे रश्के कमर’ और ‘कह दूं तुम्हें’। ये दोनों ही गाने पुराने गानों के रीमेक हैं। फिल्म का ये तीसरा गाना ही अब लोगों को पसंद आ रहा है। बता दें इस फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाश्मी, विद्युत् जामवाल, इलियाना डीक्रूज और ईशा गुप्ता मुख्य भूमिका में है। फिल्म अगले महीने सितम्बर में रिलीज हो रही है।

यहां देखें फिल्म के अन्य गाने:

 

 

ये वीडियो भी देखें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)