ये किसी फिल्म का पोस्टर नहीं बॉलीवुड एक्टर की पत्नी है, जिसे देखकर डर सकते हैं आप

211
1773

मुम्बई: अभिनेता आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana) एक्टिंग का ही नहीं बल्कि म्यूजिक और कविताओं का भी शौक रखते हैं। उनके इस शौक के बारें बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन आज सब जान गए हैं। दरअसल, आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप ( Tahira Kashyap) इन दिनों कैंसर (World Cancer Day) से जुझ रही हैं। उन्हें हिम्मत देने के लिए आयुष्मान ने इंस्ट्राग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी की तस्वीर भी साझा की है।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा, पा ले तू ऐसा फतेह.. समंदर भी तेरी प्यास से डरे..ये लाइन तुम्हारे लिए है ताहिरा। तुम्हारे निशान खूबसूरत हैं। तुम मुश्किल राहों पर अपनी राह बनाने वाली हो। कैंसर के बारे में सोच कर जो डिप्रेस होते हैं उनके लिए हमेशा प्रेरणा बनी रहो।  आयुष्मान ने जो तस्वीर शेयर की उसमें ताहिरा की पीठ पर सर्जरी का एक निशान नजर आ रहा है।

आयुष्मान का ये मैसेज जितना गहरा है। तस्वीर देखने के बाद ताहिरा का दर्द उससे भी ज्यादा गहरा दिखता है। आयुष्मान की इस तस्वीर को 3 घंटे में 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक और शेयर कर चुके हैं। लोग इस तस्वीर पर ताहिरा की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।  आपको बता दें, ताहिरा ने भी अपने इंस्ट्राग्राम पर ये ही फोटो शेयर करते हुए लिखा है आज मेरा दिन है… हैप्पी कैंसर डे …।

ये भी पढ़ें:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है मासूम बच्‍चों की ये ‘SelfiewithAFootwear’, देखें
ऑस्ट्रेलिया में आई सदी की सबसे भयानक बाढ़, सड़कों पर घूम रहे मगरमच्छ, देखें Video
प्रियंका और निक की इस फोटो ऐसा क्या है कि इंटरनेट पर हर कोई हुआ दीवाना, देखें तस्वीरें
जारी हुआ WhatsApp का Lock फीचर, अब होंगे आपके मैसेज सेफ, जानिए कैसे
निजी स्वार्थ के चलते अधिकारियों ने किसान की लहराती फसल को पहुंचाया नुकसान
दीदी के तेवर से गरमाई बंगाल की राजनीति, देर रात शुरू हुआ ‘सत्याग्रह’, जाने पूरा मामला
‘जिस दिन PM मोदी संन्यास लेंगे, मैं भी राजनीति को अलविदा कह दूंगी’

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here