Watch: आयुष्मान-एमी पर छाया हल्का-हल्का सुरूर

0
479

मुम्बई: हाल ही में लॉन्च हुए नुसरत फतेह अली खान के सिंगल ट्रेक ‘हल्का हल्का’ को एक नए अंदाज में फिल्माया गया है। इस सिंगल ट्रेक में आयुष्मान खुराना और एमी जैक्सन की जोड़ी नजर आ रही है। इस गीत को उम्दा गायक राहत फतेह अली खान अपनी आवाज दी है।

इस गाने के बोल लिखे हैं- रश्मि व्रिग ने और संगीत दिया है अभिजीत वघानी ने। ये गाना एक अलग युग की रोमांटिक लवस्टोरी पर फिल्माया जाएगा, जिसमें एमी जैक्सन एक महारानी का किरदार निभा रही हैं।

देखें वीडियो-