महिला पत्रकार से Flirt करते सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शिवपाल का ये Video!

740

यूपी में इन दिनों क्या चल रहा इससे तो आप अच्छे से वाकिफ हैं ही, लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक महिला पत्रकार के साथ Flirt करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें ये महिला पत्रकार कोई और नहीं बल्कि आजतक की जानी-मानी एंकर अंजना ओमकश्यप है। यह पूरा वीडियो यूट्यूब पर 6 जनवरी को डाला गया है और इसे अब तक करीब साढ़े चार लाख लोग देख चुके हैं।

वीडियो शिवपाल यादव के यूपी कैबिनेट में मंत्रालय छीने जाने के बाद की प्रतिक्रिया का है। अंजना सीएम अखिलेश के इस कदम पर शिवपाल से उनका पक्ष जानने पहुंची थीं। अंजना उनसे पूछती हैं कि ‘छवि तो अच्‍छी नहीं जाती न कि आपको विभाग से हटाना?’ इस पर शिवपाल जवाब देते हैं, ‘देखिए, हम खुश हूं और मुझे…’ अंजना उन्‍हें टोकती हैं, ‘अरे सर कहां खुश हैं, देखिए न चेहरा। उतर गया है बिल्‍कुल। आप हंस रहे हैं मगर कुछ न कुछ तो परेशानी है।’ इस पर शिवपाल मुस्‍कुराते हुए कहते हैं, ”आपको देख लिया, अब तो चेहरा खुश हो गया।” कमरे में मौजूद सब लोग हंसने लगते हैं। अंजना अपना सवाल पूछती हैं, ‘सवाल ये है कि परिवार की कलह ऐसे वक्‍त पर तो आना ठीक नहीं है। अब तो चुनाव करीब है।’ शिवपाल अंजना की बात काटकर हंसते हुए कहते हैं, ”अभी आप अखिलेश के पास चले जाओ, वो भी खुश हो जाएंगे।” अंजना तंज भरे लहजे में जवाब देती हैं, ”ये तो हो गई अलग हटके बात कि आपको किसका चेहरा देखकर खुशी होती है।