इस टॉयलेट को सिर्फ लड़कियां खरीद सकती हैं, जानिए क्यों और क्या है कीमत

0
456

सोशल मीडिया पर एक टॉयलेट इतना वायरल हो रहा है कि इसे हर लड़की खरीदने की सोच सकती है। अब आप हैरान होंगे कि टॉयलेट लड़कियां क्यों खरीदना चाहेगी। दरअसल टॉयलेट की शेप में बना ये बैग है। जिसकी कुछ तस्वीरें अब इंस्ट्राग्राम पर वायरल हो रही है। इस टॉयलेट जैसे दिखने वाले बैग को 24 डिजाइनिंग बैग्स द्वारा बनाया गया है। 24 बैग्स से इस टॉयलेट को यूएस की आर्टिस Illma Gore ने बनाया। इसे बनाने में 3 महीने का वक्त लगा। ये वही आर्टिस्ट है जिन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की न्यूड फोटो बनाकर चर्चा में आई थीं।

जानकारी के मुताबिक, इन 24 लेदर बैग्स के कीमत लगभग 65 लाख से ज्यादा है। इतना ही नहीं, इस टॉयलेट पॉट में इन बैग्स के अलावा गोल्ड का भी इस्तेमाल किया गया। आपको बता दें कि LV एक इंटरनैशनल लग्ज़री फैशन रिटेल कंपनी है। जो अपने बैग्स के लिए जानी जाती है।

1901 में इस ब्रैंड ने स्टीमर बैग्स और 1930 में कीपल बैग्स लॉंच किए थे, जो आज भी बहुत पॉपुलर हैं। इस ब्रॉंड के सबसे सस्ते बैगों की शुरूआत 90 हजार रूपये से होती है। तो आप यहां से अंदाजा लगा सकते है कि इन बैग्स को हाथ लगाने की भी हिम्मत नहीं होगी आपकी।

इस कंपनी की हैरान कर देने वाली खबर ये भी है कि Louis Vuitton के जो बैग्स नहीं बिकते हैं वो उन्हें जला देती है। इसके पीछे की वजह है कि LV बचे हुए बैग्स को सस्ते दामों में निकालने से अपनी ब्रैंड वैल्यू और एक्सक्लूजिविटी को कम नहीं करना चाहती। इसीलिए वो इन बैग्स को जला देती है।

देखें तस्वीरें-

louis-vuitton-toilet_650x400_41510906749

17601c749e679c7aa0ac2fb98e0bf026--lv-handbags-louis-vuitton-handbags

dc-Cover-ch5vrqncptgpck1ltuhd0tkrq3-20171116182011.Medi