ट्रेडिंग खबरें: 22 साल की लड़की एक ट्रैवल कंपनी में जॉब इंटरव्यू देने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। ट्विटर पर शेयर गई लड़की की पोस्ट को अब लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस पोस्ट को 40,000 बार लाइक्स किया जा चुका है और 8000 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कंपनी के सीईओ को लड़की से माफी मांगनी पड़ी।
जिस लड़की की पोस्ट वायरल हो रही है उसका नाम ओलिविया ब्लैंड (Olivia Bland) है। जो एक राइटर है। वो वेब एप्लिकेशन यूके (Web Application UK) नाम की ट्रैवलिंग सॉफ्टवेयर कंपनी में इंटरव्यू देने गई थी। घंटों चले इंटरव्यू में CEO उसे इतना नीचा दिखाता है कि वो पूरे रास्ते रोते हुए अपने घर पहुंचती है और सारा किस्सा सोशल मीडिया पर लिखती है।
ओलिविया ने लिखा, मैं इंटरव्यू के लिए कमरे में पहुंची और क्रेग काफी समय तक हाथ मिलाने के लिए खड़े नहीं हुए। वह फोन पर बिजी थे और उन्होंने मुझसे कहा कि वह स्पॉटिफाई चेक कर रहे हैं। उसके बाद सीईओ ने कई बैंड के नाम लिए जो मुझे जाने-पहचाने लगे। उन्होंने द 1975 का नाम लिया तो मैंने कहा कि वे मैनचेस्टर में पिछले हफ्ते थे लेकिन मैं उनकी बहुत बड़ी फैन नहीं हूं। इस पर सीईओ ने कहा, अगर ये तुम्हारी प्लेलिस्ट में है तो तुम्हें फैन होना चाहिए था। तब ओलिविया को एहसास हुआ कि क्रेग असल में स्पॉटिफाई पर उसकी प्लेलिस्ट चेक कर रहे थे। ओलिविया को बहुत ही अजीब महसूस हुआ।
क्रेग ने इसके बाद ओलिविया से कुछ अजीब-गरीब सवाल पूछे जैसे कि क्या तुम्हारे पैरेंट्स अभी साथ रहते हैं। इंटरव्यू के दौरान ओलिविया के होने वाले बॉस ने सीवी देखकर उसे अंडरअचीवर करार दिया। ओलिविया ने काफी वक्त तक सीईओ की हर बात को सकारात्मक आलोचना के तौर पर लेने की कोशिश की लेकिन फिर रिटेन टेस्ट पर सीईओ की टिप्पणी ओलिविया को अखर गई।
क्रेग ने कहा कि तुम्हारी 45 मिनट की इस राइटिंग से ज्यादा मुझे अपनी कही हुईं बातें ज्यादा अच्छी लग रही हैं। इंटरव्यू के अंत में सीईओ ने मुझसे कहा कि मैं इसे प्रोफेशनल समझकर अपने तक रखूं। सीईओ ने कहा, तुम्हें लग सकता है कि मैं बहुत एरोगेंट हूं लेकिन मैं तुम्हें तुम्हारे बारे में बताकर तुम्हारे ऊपर दया कर रहा हूं।
Budget 2019: लौट आई मिडिल क्लास की मुस्कुराहट, 5 लाख तक का इनकम टैक्स फ्री
ओलिविया ने आगे लिखा, मुझे लगा कि मैं बिल्कुल भी योग्य नहीं हूं, मैं क्यों इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर रही हूं।शायद मुझे कुछ आसान सा काम करना चाहिए। हालांकि ओलिविया को इंटरव्यू के अगले दिन जॉब मिल जाती है, लेकिन वो उस जॉब को मना कर चुकी हैं। ओलिविया ने आगे यह भी बताया कि वह हाल ही में अपमानजनक रिश्ते से निकली है। जिस वजह से वह नए शहर में शिफ्ट हुई ताकि वह फिर से नई ज़िंदगी शुरू कर सके, लेकिन उसकी शुरुआत इस इंटरव्यू से हुई। वह ऐसा अपमान अपनी प्रोफेशनल जिंदगी में नहीं जीना चाहती।
Yesterday morning I had a job interview for a position at a company called Web Applications UK. After a brutal 2 hour interview, in which the CEO Craig Dean tore both me and my writing to shreds (and called me an underachiever), I was offered the job. This was my response today. pic.twitter.com/gijDpsEVHY
— olivia (@oliviaabland) January 29, 2019
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं