फ्लाइट में लड़कियों को घूरने में लगा था पति, पत्नी ने लैपटॉप सिर पर दे मारा, ट्रेंड हुआ Video

पत्नी का गुस्से में चिल्लाना पति को पसंद नहीं और वह जैसे ही अपनी सीट से उठकर जानें लगा पत्नी ने पीछे से आकर पति के सिर पर लैपटॉप दे मारा।

0
908

अमेरिका के मियामी में प्लेन के अंदर ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल चलते प्लेन के अंदर महिला ने अपने पति के सिर पर लैपटॉप दे मारा। ये घटना 21 जुलाई बताई जा रही है। जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

लैपटॉप सिर में मारने का कारण बताया जा रहा है कि महिला काफी देर से अपने पति को प्लेन में लड़कियों को घूरते हुए देख रही थी। जब महिला ने ऐसा करने से मना किया तो पति भड़क गया और दोनों में बहस शुरू हो गई। जैसा आप इस वीडियो में देख सकते हैं। इस दौरान प्लेन अटैंडर ने मामला शांत करने की कोशिश की लेकिन दोनों मानें नहीं और लड़ते रहे।

पत्नी का गुस्से में चिल्लाना पति को पसंद नहीं और वह जैसे ही अपनी सीट से उठकर जानें लगा पत्नी ने पीछे से आकर पति के सिर पर लैपटॉप दे मारा। जिससे देखकर फ्लाइट में सवार अन्य यात्री चीख पड़े। इसके बाद महिला भी अपना समान लेकर पति के पीछे निकल गई।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। कुछ यूजर्स इस वीडियो पर फनी कमेंट कर रहे हैं तो कुछ आदमी (पति) को बेचारा कहते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं अमेरिकन एयरलाइंस ने Fox News को बताया कि ये विवाद उस वक्त हुआ था जब प्लेन मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेक-ऑफ करने वाला था। पुलिस ने बताया कि विवाद जब शुरू हुआ जब महिला शराब पीती दिखी। महिला की पहचान टिफनी मैकमोरे नाम से हुई है। आपको बता दें इस वीडियो को यूट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

देखें वीडियो-

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं