16 लाख की कार पर गोबर पोत डाला इस महिला ने, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

4690
31373

जरा हटके: तेज गर्मी के दिनों की शुरूआत हो चुकी है ऐसे में लोग अपने-अपने तरीके से गर्मी भगाने की जुगत में लगे हुए हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी है जो आधुनिक चीजों का प्रयोग ना कर कुछ पुरानी चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल, व्हाट्सऐप और फेसबुक पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है।

इस वायरल तस्वीर में एक कार को गोबर से लेप दिया गया है। ये अनोखा तरीका गर्मी से बचने के निकाला गया है। अब आप सोचेंगे कि जब कार में एसी जैसी सुविधा है तो फिर ये तरीका किस लिए। वो इसलिए जो ठंडक गोबर से मिलती है वह किसी और चीज से नहीं मिलती है। जैसा कि आपको याद हो आज भी गांवों में घरों को गोबर से लिपा जाता है। ताकि उनमें ठंडक बनी रहे।

वायरल होती ये तस्वीरें अहमदाबाद की बताई जा रही हैं। इस तस्वीर को रूपेश दास नाम से एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक में शेयर किया है। फेसबुक पोस्ट पर रूपेश ने लिखा है, ’45 डिग्री में अपनी कार को बचाने के लिए मिसेज सेजल शाह ने इस पर गोबर की कोटिंग की है।’ इस फेसबुक पोस्ट में कार की फोटो शेयर की गई है, जिसमें कार को गोबर की कोटिंग के साथ देखा जा सकता है।

आपको बता दें, ये कार Corolla Altis है और इसकी कीमत लगभग 16-17 लाख है। इस पोस्ट के वायरल होते ही इस पर लोगों ने तरह-तरह से प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा है कि मालकिन ने गोबर की कोटिंग करते वक्त बदबू को कैसे झेला होगा। कुछ लोगों ने ये भी पूछ डाला है कि गोबर की कितने लेयर से व्हीकल ठंडी रहती है।

ये भी पढ़ें:
खतरनाक है आपके घर में लगी LED लाइट, 20 मिनट के अंदर जा सकती है आंखों की रोशनी-रिपोर्ट
अरुणाचल प्रदेश में NPP विधायक पर हमला, 11 लोगों की मौत
चिकित्सक की नजर से जानें कैंसर को, भ्रम से दूरी बनाएं
कान्स में अभय देओल की जंगल क्राई का ट्रेलर लॉन्च, सच्ची घटना पर आधारित है कहानी
प्रधानमंत्री कार्यालय पर बकाया हैं एयर इंडिया के 600 करोड़ रुपये, RTI में हुए और भी खुलासे

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here