क्यों स्पेशल है साल 2023 के आखिरी दिन की तारीख, जल्दी पढ़ें साल खत्म होने को है?

743

December 31: नया साल शुरू होने ही वाला है लेकिन जितना खास आना वाला साल है उतना ही खास इस साल के यह आखिरी दिन भी है। आज की तारीख को आप ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह एक एंजल नंबर है 123123। लेकिन इसका क्या मतलब हो सकता है। जानें क्यों 123123 यानी दिसंबर 31 2023 की तारीख को इतना खास माना जा रहा है।

आज की तारीख को ध्यान से देखने पर आप पाएंगे कि आज की तारीख को 123123 की तरह लिखा जाता है, यानी 12 महीना, 31 तारीख, 23वां साल। यह तारीख आप अपने जीवन में एक ही बार देख पाएंगे, अगली बार जब यह तारीख आएगी, तब एक सदी बीत चुकी होगी। इसलिए इसे वन्स इन ए लाइफ टाइम एक्सपीरिएंस समझें।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

यह दिन न्यूमरोलॉजी के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है। इस तारीख के साथ दो संदेश मिल रहे हैं, क्योंकि इसमें 123 दो बार रिपीट हो रहा है। जिस वजह से एक्सपर्ट इसका मतलब बता रहे हैं कि यह जीवन में साथ आगे बढ़ने और भविष्य के बारे में सोचने का संदेश है। इस नंबर के सीक्वेंस की वजह से इसे एंजल नंबर भी कहा जाता है, जो आपको सही राह पर चलने का संदेश देती है।

यह भी पढ़ें: New Year 2024: नए साल पर भेजें इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को शुभकामनाएं

आपको बता दें कि यह तारीख आखिरी बार पिछली शताब्दी में 1923 में आई थी, जो अब आज के बाद फिर दोबारा 2123 में आएगी। इसलिए यह तारीख काफी खास मानी जा रही है। आपको एक बात और बता दें कि यह तारीख यूएसए के तारीख लिखने के तरीके से इस पंक्ति में आएगी, यानी पहले महीना, फिर तारीख और फिर साल। इस तरह ये बना 12/31/23, यानी 123123।

यह भी पढ़ें: 2023 के 7 वायरल बॉलीवुड मोमेंट…दीपिका पादुकोन की शादी वीडियो से लेकर रणबीर कपूर की बेटी राहा तक

न्यूमरोलॉजी में ये तीनों ही अंक काफी खास महत्व रखते हैं और साथ आने पर काफी खास और पॉडजिटिव संदेश देते हैं। ऐसा भी माना जाता है कि ऐसे एंजल नंबर आपके गार्डियन एंजल का आपके लिए संदेश हो सकता है कि आप बिल्कुल सही पथ पर अग्रसर हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।