जब एक पिता के ‘स्तनपान’ करवाने पर भड़क उठी दुनिया, इस Video में छिपा है पूरा सच

सोशल मीडिया कुछ दुश्मनों ने इस वीडियो पर गलत प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी और देखते ही देखते ब्राउन और उनकी बच्ची सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है।

0
1119

सोशल मीडिया से: बच्चों को दूध पिलाने का वरदान ऐसे तो एक मां को मिला है लेकिन आधुनिक होती इस दुनिया में अब पिता भी स्तनपान कराने जैसे खूबसूरत एहसास को महसूस करने में पीछे नहीं रहे हैं। 20 वर्षीय क्रिस्टोफर ब्राउन ने अपनी बच्ची के स्तनपान कराने वाली वीडियो ट्विटर पर साझा की है।

जोकि अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रही है। इस वीडियो को दुनिया भर में जहां कुछ औरतों द्वारा काफी शानदार बताया जा रहा है तो वही कुछ आलोचन पर उतर आए है और उनका कहना है कि इस तमाशे को बंद किया जाए।

वायरल होते इस वीडियो की जब पूरी पड़ताल की गई तो सामने निकलकर आया कि क्रिस्टोफर ब्राउन अपनी बेटी से खेल रहे थे और उनकी बेटी उनके सीने से लगकर उनका दूध पीने की कोशिश करने लगी। जिसकी वीडियो ब्राउन ने बनाकर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की। वीडियो के शेयर होते ही इस वीडियो लगभग 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिले।

ये भी पढ़ें: ये रहा ‘मोदी जी आप कब सुनेंगे’ Viral Video का सच, 50 हजार बार शेयर हुई लेकिन सच किसी ने नहीं देखा

जहां एक तरफ इस वीडियो को इतना पसंद किया जा रहा था वही सोशल मीडिया कुछ दुश्मनों ने इस वीडियो पर गलत प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी और देखते ही देखते ब्राउन और उनकी बच्ची सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है। हालांकि ब्राउन ने आलोचकों को टिप्पणी की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन कुछ महिलाओं ने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि ये बेहद खूबसूरत एहसास है और हर पिता को इससे महसूस करने का पूरा हक है। वहीं दूसरी महिला यूजर ने लिखा ऐसी बकवास बातें बंद करो..ये एक बाप-बेटी का स्नेह है।

बच्ची के पिता ने वीडियो शेयर करते हुए ये साफ भी किया है कि उनकी 4 महीने की बेटी कंफ्यूज होकर दूध पीने की कोशिश करने लगी..और ऐसा देखकर वह बहुत खुश है।

 

View this post on Instagram

 

I have the most amazing husband ever!! Unfortunately I had 2 seizures and had to do an emergency C-Section. So I was completely out of it when Rosalia was born and didn’t get to do the immediate skin on skin like I had planned. But leave it up to Daddy to step in! He has been absolutely awesome and amazing. Since I wasn’t able to breastfeed right away due to recovering from my seizures and c-section, papi was given the opportunity to breastfeed himself! Nurses hooked him up with a suction cup nipple and there she went 🍼 I’m so thankful for my husband and couldn’t have picked a better man to start this wonderful family with ♥️ #daddy #dad #dilf #papi #parent #parenting #parenthood #dadlife #hubby #husband #bestfriend #lover #baby #babygirl #rosalia #daddysgirl #daddydaughter #daddydaughtertime #papi #breastfeeding #fakenipple #mrmom #hesamazing #myheart #myloves #daughter #world_best_dad @carbon_arc_kid_madmax

A post shared by April Neubauer (@aprillynn416) on

स्तनपान कराने वाला पहला पिता-
बता दें, इससे पहले अपने नवजात बच्चे को स्तनपान कराते हुए मैक्समिलन नाम के एक आदमी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। उन्होंने अपनी बच्ची को स्तनपान कराया था। उन्हें दुनिया में बच्चे को स्तनपान कराने वाला पहला पिता भी कहा गया। लोगों ने यहां भी आलोचना करने की कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन बाद में सच्चाई सामने आयी जिसमें दरअसल, उनकी पत्नी अप्रिल को डिलीवरी के दौरान कॉम्प्लिकेशन हो गए थे जिस वजह से वह अपनी बेटी को तुंरत स्तनपान नहीं करा सकती थीं। इसलिए उनके पति ने स्तनपान की जिम्मेदारी निभाई थी।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं