सोशल मीडिया से: बच्चों को दूध पिलाने का वरदान ऐसे तो एक मां को मिला है लेकिन आधुनिक होती इस दुनिया में अब पिता भी स्तनपान कराने जैसे खूबसूरत एहसास को महसूस करने में पीछे नहीं रहे हैं। 20 वर्षीय क्रिस्टोफर ब्राउन ने अपनी बच्ची के स्तनपान कराने वाली वीडियो ट्विटर पर साझा की है।
जोकि अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रही है। इस वीडियो को दुनिया भर में जहां कुछ औरतों द्वारा काफी शानदार बताया जा रहा है तो वही कुछ आलोचन पर उतर आए है और उनका कहना है कि इस तमाशे को बंद किया जाए।
वायरल होते इस वीडियो की जब पूरी पड़ताल की गई तो सामने निकलकर आया कि क्रिस्टोफर ब्राउन अपनी बेटी से खेल रहे थे और उनकी बेटी उनके सीने से लगकर उनका दूध पीने की कोशिश करने लगी। जिसकी वीडियो ब्राउन ने बनाकर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की। वीडियो के शेयर होते ही इस वीडियो लगभग 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिले।
ये भी पढ़ें: ये रहा ‘मोदी जी आप कब सुनेंगे’ Viral Video का सच, 50 हजार बार शेयर हुई लेकिन सच किसी ने नहीं देखा
जहां एक तरफ इस वीडियो को इतना पसंद किया जा रहा था वही सोशल मीडिया कुछ दुश्मनों ने इस वीडियो पर गलत प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी और देखते ही देखते ब्राउन और उनकी बच्ची सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है। हालांकि ब्राउन ने आलोचकों को टिप्पणी की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन कुछ महिलाओं ने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि ये बेहद खूबसूरत एहसास है और हर पिता को इससे महसूस करने का पूरा हक है। वहीं दूसरी महिला यूजर ने लिखा ऐसी बकवास बातें बंद करो..ये एक बाप-बेटी का स्नेह है।
baby girl was OBVIOUSLY confused 😭😭😭😂 pic.twitter.com/q3fL8V1bWR
— 🔥 Daddy Duke 🔥 (@SlimeBallDuke_) 5 September 2018
बच्ची के पिता ने वीडियो शेयर करते हुए ये साफ भी किया है कि उनकी 4 महीने की बेटी कंफ्यूज होकर दूध पीने की कोशिश करने लगी..और ऐसा देखकर वह बहुत खुश है।
स्तनपान कराने वाला पहला पिता-
बता दें, इससे पहले अपने नवजात बच्चे को स्तनपान कराते हुए मैक्समिलन नाम के एक आदमी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। उन्होंने अपनी बच्ची को स्तनपान कराया था। उन्हें दुनिया में बच्चे को स्तनपान कराने वाला पहला पिता भी कहा गया। लोगों ने यहां भी आलोचना करने की कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन बाद में सच्चाई सामने आयी जिसमें दरअसल, उनकी पत्नी अप्रिल को डिलीवरी के दौरान कॉम्प्लिकेशन हो गए थे जिस वजह से वह अपनी बेटी को तुंरत स्तनपान नहीं करा सकती थीं। इसलिए उनके पति ने स्तनपान की जिम्मेदारी निभाई थी।
ये भी पढ़ें:
- यहां निकली हैं सितंबर-अक्टूबर माह की बपंर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
- जानिए क्यों PM मोदी ने कहा- दुनिया के बाकी लोगों से अलग है बोहरा मुसलमान?
- फिल्म 2.0 के टीजर ने इंटरनेट पर मचाई धूम, रजनीकांत-अक्षय कुमार को देखकर उड़ जाएंगे होश
- सेरिडॉन, डिकोल्ड, विक्स एक्शन 500 समेत 328 दवाओं पर सरकार ने लगाया बैन, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
- Jio का Anniversary ऑफर, 100 रुपए में ऐसे पाएं 42 GB डाटा साथ में कैशबैक भी
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं