सोशल मीडिया से: अगर आप फेसबुक और व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं तो इस खबर से वाकिफ तो होंगे लेकिन कभी गौर नहीं किया होगा। दरअसल सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी लंबे समय से खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कहा गया है कि अब इंडिया में हर साल 56 रुपए फीस देने वाले ही व्हाट्सऐप चला सकेंगे। ऐसे में नरेंद्र मोदी के Made In India नारे के तहत अमेरिकन ऐप व्हाट्स ऐप को डिलीट कर इंडियन सोशल मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम को डाउनलोड करें।
ये है पूरा वायरल मैसेज:
वायरल मैसेज में लिखा गया है कि, ‘आज नरेंद्र मोदी ने Made in india का नारा दिया है। आइए पहल करें अमेरिकन ऐप WhatsApp की जगह इंडियन Telegram को अपनाएं। आखिर यह पहला भारतीय सोशल मीडिया ऐप है। चीनियों ने WhatsApp को ठुकरा कर मेड इन चाइना WeChat को अपनाया है, तो आखिर हम पहल कब करेंगे? Whats App एक साल इस्तेमाल करो और बंद करो उसकी एक साल की कीमत 56 रुपए है। भारत में कुल 20 करोड़ भारतीय WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो 20 करोड़ × 56 रुपए = 1120 करोड़ रुपए भारत के बाहर जाने वाला है। जानकारी के लिए कृपया ये Message सबको भेजो और TELEGRAM डाउनलोड करो…’
क्या वायरल मैसेज का सच:
वायरल मैसेज में टेलीग्राफ का इस्तेमाल किया है तो पड़ताल भी यहीं से शुरू की जाए लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि आपके व्हाट्सएप को फेसबुक ने खरीद रखा है तो फेसबुक या व्हाट्सएप की तरफ से 1 सितंबर से इंडियन यूजर्स से 56 रुपए चार्ज वसूला जाएगा ऐसी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया तो वायरल मैसेज का आधा झूठ यही पकड़ा गया।
दूसरी बात ये है कि टेलीग्राफ का सच जानने के लिए हमनें सोशल मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम की ऑफिशियल साइट पर विजिट करके कंपनी के बारे में जानकारी खोजना स्टार्ट किया। वेबसाइट के F&Q सेक्शन में पता चला कि टेलीग्राम एक जर्मन कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर बर्लिन में है। यानी टेलीग्राम इंडियन सोशल मैसेजिंग ऐप नहीं है। तो सौ बातों की एक बात ये मैसेज झूठा है।
सच ये है कि 1 सितंबर के बाद भी व्हाट्सऐप पहले ही की तरह फ्री चलता रहेगा। इसके लिए यूजर्स को 56 रुपए चार्ज नहीं देने होंगे। साथ ही सोशल मैसेजिंग कंपनी टेलीग्राम इंडियन नहीं जर्मन है। तो खबर पढ़कर जानकारी आपको केवल अपने तक रखनी है या आगे भी शेयर करनी है। इसका फैसला आप खुद करें।
खबर का पूरा सच जानने के लिए आप टेलीग्राफ की वेबसाइट पर विजीट कर सकते हैं। इसके लिए आपको यहां किल्क करना होगा। (टेलीग्राम की वेबसाइट पर जर्मन कंपनी होने से जुड़ी जानकारी पढ़ने के लिए क्लिक करें)
ये भी पढ़ें:
- बड़ी अजीब-सी रस्में हैं इन 8 धार्मिक स्थलों की, तस्वीरें देखकर रह जाएंगे दंग
- OMG 12 अगस्त को नहीं होगी रात, ये है असली बात !
- ये हैं इसी दुनिया की 11 अजब-गजब औरतें
- सर घूम जाएगा, जब पढ़ेंगे विदेशों में पीरियड्स को लेकर बनीं प्रथाओं के बारें
- यूपी में शादी कीजिए, योगी सरकार से पाइए 20 हजार रुपए और स्मार्टफोन
- कौन है यह ‘सोनू’? जिसके गाने इंटरनेट पर सभी गा रहे हैं… देखें वायरल VIDEO
- क्या है खूनी खेल Blue Whale, अबतक ले चुका 130 लोगों की जान
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)