ट्रेंडिंग खबर: सोशल मीडिया पर एक इंस्पेक्टर और बंदर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा और इंस्पेक्टर को बाल साफ करवाने की राय भी दी जा रही है। दरअसल, इस वीडियो में एक पुलिस अफसर टेबल पर बैठकर काम निपटा रहा है। वहीं, उनके सिर पर बैठकर एक बंदर बालों से जूं निकाल-निकाल कर खा रहा है।
हैरान और हंस-हंसकर पेट दर्द कर देने वाला यह वीडियो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले का बताया जा रहा है। पीलीभीत के थाना कोतवाली नगर में सोमवार को एक दिलचस्प वाकया सामने आया। थाने में प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी दोपहर में शिकायत सुन रहे थे कि तभी उनके सिर पर एक बंदर आकर बैठ गया।
श्रीकांत द्विवेदी शिकायत सुनने का काम करते जा रहे थे तो वहीं उनके सिर पर बैठा बंदर बालों से जूं निकाल-निकाल कर खा रहा था। इंस्पेक्टर ने बंदर को नीचे उतर जाने को कहा लेकिन वह नहीं माना। इंस्पेक्टर के बालों में जब सारे जूं खत्म हो गए तो बंदर सिर से उतरकर कूदते-फांदते चला गया। इस घटना का वीडियो बनाकर किसी शख्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-
A monkey sat on the shoulder of inspector Shrikant Dwivedi at Pilibhit police station on Tuesday and searched for lice in his hair. However, unbothered by monkey, SHO continued to complete his official work @pilibhitpolice pic.twitter.com/RdFT10fN2Y
— Priyangi Agarwal (@priyangiaTOI) 8 October 2019