1 मिनट का वक्त निकालकर जरूर देखें ‘सुल्तान डॉग’ का स्टंट…

397

मुंबई: आपने फिल्मों में हीरो को स्टंट करते तो खूब देखा होगा, हीरो का साथ देने के लिए कई जानवर भी उनका साथ देते हैं। इन स्टंट के लिए उनको स्पेशल ट्रेनिंग और कई सुविधाएं दी जाती है। लेकिन अब आपको हम ऐसा वीडियो देखाने जा रहे हैं जिसको देखकर आप हैरान हो जाएंगे साथ ही बार-बार प्ले कर के एक बार फिर से देखना चाहेंगे।

चलिए आपको बताते है मुम्बई के ऐसे डॉग के बारें जो स्टंट के मामले में सबको मात दे दें। दरअसल, सुल्तान नाम का डॉग बिना किसी सहारे के स्टंट दिखाता है। इस डॉग को घूमने को बहुत शौक है और वह चलती गाड़ियों के छत पर घुमता है। आर.जे. मालिश्का ने हाल ही में काफी दिलचस्प वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें यह डॉग चलती ऑटो की छत पर सवारी करता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं डॉग ऑटो की छत पर मलिश्का ऑटो के अंदर हैं वह डॉग से बात करने की कोशिश करती है लेकिन सुल्तान (डॉग) अपनी धुन में सफारी का मजा ले रहा है।

आर.जे. मलिष्का ने इस संबंध में ट्वीट किया, “सबसे अच्छी बात है कि मैंने कल रात मुंबई में एक चीज देखा। और वो है सुल्तान। मेरा शहर पूरी तरह से आश्चर्यचकित कर देता है।” मलिष्का के इस ट्वीट को 480 लोगों ने लाइक किया और लगभग 100 लोगों ने रिट्वीट भी किया।

यहां देखें वीडियो: