पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (Pakistan Super League) में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अलावा विदेशी प्लेयर्स भी खेल रहे हैं, जिन्हें आईपीएल में खरीदा नहीं गया था। हाल ही में पीएसएल के एक मैच का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कराची किंग्स के स्टार जेम्स विंस को शतक जड़ने के बाद ड्रेसिंग रूम में इनामके तौर पर अजीबोगरीब तोहफा मिला, जिसकी तस्वीरें देखने के बाद लोग पाकिस्तान का मजाक उड़ा रहे हैं।
दरअसल, कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ शनिवार को मैच में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया। मोहम्मद रिजवान ने उस मैच में शतकीय पारी खेली और मुल्तान ने 3 विकेट पर 243 रन बनाए। इसके जवाब में कराची किंग्स की टीम को 4 विकेट से मैच में जीत मिली।
मैच में कराची किंग्स के स्टार जेम्स विंस ने शतकीय पारी खेलकर हर किसी का दिल जीता। जेम्स को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। उनकी पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उन्हें मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में मोस्ट रिलाइबल प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, लेकिन अवॉर्ड के तौर पर उन्हें तोहफे के रूप में हेयर ड्रायर (karachi kings hair dryer) मिला, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
James Vince is the Dawlance Reliable Player of the Match for his game-changing performance against the Multan Sultans! 💙❤️#YehHaiKarachi | #KingsSquad | #KarachiKings pic.twitter.com/PH2U9FQl5a
— Karachi Kings (@KarachiKingsARY) April 13, 2025
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।