संदीप माहेश्वरी के साथ चल रहे विवादों की बीच आई खबर, विवेक बिंद्रा ने पत्नी को पीटा, VIDEO वायरल

वीडियो में संदीप माहेश्वरी बताते हैं कि कैसे एक बड़ा यूट्यूबर अपना कोर्स बेचता है, जिसकी कीमत हजार से लेकर लाखों में होती है। कोर्स में कुछ भी खास नहीं होता और जो लोग कोर्स लेते हैं

0
779

Vivek Bindra Controversy: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा और संदीप माहेश्वरी के साथ चल रहा विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि विवेक बिंद्रा एक बड़े केस में ओर फंस गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक बिल्डिंग के बाहर एक महिला को मारते हुए एक व्यक्ति नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो विवेक का है और वह अपनी पत्नी के साथ मारमीट कर रहे हैं।

इस खबर की पुष्ठि भी हो चुकी है हालांकि ये वीडियो उनका ऐसा हम दावा नहीं करते हैं लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 9 दिसंबर को विवेक बिंद्रा के खिलाफ उनके साले वैभव क्वात्रा ने गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 126 थाने में शिकायत दी है। विवेक बिंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने पत्नी के साथ गाली-गलौज कर काफी मारपीट की।

ये भी पढ़ें: हॉलीवुड स्टार विन डीजल पर यौन उत्पीड़न का आरोप, पूर्व असिस्टेंट ने किए चौकाने वाले खुलासे

शिकायत कर्ता के मुताबिक उनकी बहन यानिका की शादी 6 दिसंबर, 2023 को विवेक बिंद्रा से हुई थी। अगले दिन 7 दिसंबर की सुबह विवेक बिंद्रा की अपनी मां से बहस हो रही थी। इस दौरान उनकी बहन ने बीच-बचाव किया, तो विवेक बिंद्रा ने मारपीट की। शिकायत में कहा गया है कि इस मारपीट से यानिका को काफी चोटें आई हैं। उन्हें कान से सुनाई नहीं दे रहा है। सिर पर भी घाव है, जिसका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें: बर्थडे पार्टी में पैपराजी पर भड़की हिना खान, बोली ‘अब आप मुझे बताएंगे’…देखें video

कौन है विवेक बिंद्रा
विवेक बिंद्रा बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के CEO और फाउंडर हैं। वो लोगों को मार्केटिंग और बिजनेस के गुर सिखाते हैं। पिछले कई दिनों से विवेक बिंद्रा की दूसरे मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी से ज़ुबानी जंग चल रही है। जिसके कारण वह इन दिनों काफी सुर्खियों में है। हाल ही में उन्होंने एक न्यूज चैनल को इटरव्यू देते हुए अनेक जातियो पर कई कमेंट करें जोकि लोगों को पसंद नहीं इसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Shani 2024: साल 2024 में इन राशियों पर रहेगा शनि का दोष, हर तरह से रहेंगे परेशान

क्या है संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा का विवाद
संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर 11 दिसंबर को ‘BIG SCAM EXPOSED’ नाम से एक वीडियो डाला था। वीडियो में संदीप माहेश्वरी दो लड़कों से बात करते दिखाई देते हैं। दोनों उन्हें बताते हैं कि उन्होंने बिजनेस सीखने के लिए एक बड़े यूट्यूबर से 50 हजार रुपये और 35 हजार रुपये में कोर्स खरीदे थे लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। वीडियो में संदीप माहेश्वरी बताते हैं कि कैसे एक बड़ा यूट्यूबर अपना कोर्स बेचता है, जिसकी कीमत हजार से लेकर लाखों में होती है। कोर्स में कुछ भी खास नहीं होता और जो लोग कोर्स लेते हैं, उन्हें कहा जाता है कि बाकी लोगों को भी ये कोर्स बेचें। इसमें ‘एक बड़े यूट्यूबर’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था।

ये भी पढ़ें: जानिए मोदी सरकार की कौन सी योजनाओं ने कारण देश डूबा 205 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में

बाद में संदीप माहेश्वरी ने पोस्ट किया किया कि उन्हें वो वीडियो हटाने की धमकी मिल रही है। फिर इसमें विवेक बिंद्रा की एंट्री हुई। उन्होंने यूट्यूब कम्यूनिटी पर लिखा,“संदीप भाई, मैंने आपका लेटेस्ट वीडियो ‘Big Scam Exposed’ देखा क्योंकि आपने कन्फर्म किया है कि ये मुझसे और मेरी कंपनी से संबंधित है,  तो मुझे लगता है कि मुझे अपनी ऑफिशियल ID से इस पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए, ताकि दर्शकों के मन में कोई कन्फ्यूजन न रहे।”

इस पोस्ट में विवेक बिंद्रा ने बताया कि वो एक बार संदीप माहेश्वरी के शो में आ चुके हैं और दोबारा शो में आने को तैयार हैं। उन्होंने आगे भी अपनी और उनके कोर्स की सफाई में कई बातें लिखीं। इसके बाद जवाब में संदीप माहेश्वरी पोस्ट डाली और अब तक दोनों में पोस्ट जंग जारी है।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।