आर्मी वर्दी में वायरल हुए इस शख्स ने लगाए सेना के अफसरों पर गंभीर आरोप, देखें Video

3573

ट्रेडिंग खबर: सोशल मीडिया एक आसान माध्यम बन चुका है अपनी बात कहने का और उतना ही मुश्किल है सच का पता लगाना। पूर्व जवान तेज बहादुर के बाद फेसबुक पर एक और जवान का वीडियो वायरल हो रहा है। इस जवान ने अपने सीनियर और जूनियर अधिकारों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

वायरल हुई वीडियो कहां कि ये तो नहीं पता चला है लेकिन आर्मी वर्दी में ये शख्स आरोप लगाते हुए कह रहा है कि ‘जब हम बॉर्डर पर तैनात होते हैं मजबूरन अपनी फैमली को आर्मी के ‘फैमली वेलफेयर सेंटर’ में रखना पड़ता है। यहां पर अफसरों की पत्नियां हमारी पत्नियों को पपेट की तरह इस्तेमाल करती हैं। अफसरों द्वारा हमारे परिवारों का शोषण किया जाता है। ‘फैमिली वेलफेयर सेंटर’ में अधिकारियों की पत्नियों उन्हें जलील करती हैं। वो हमारी पत्नियों को अफसरों के आगे नाचने को कहती हैं फिर उनका मजाक बनाती हैं।

ये ही नहीं वीडियो में शख्स ने आगे कहा, सीनियर अधिकारियों की पत्नियां हमारी पत्नियों को रैंक का अहसास करवाती है, चाहें फिर आर्मी अस्पताल में इलाज करवाना हो या कैंटीन से समान लेना हो। हमेशा उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। जवान ने आगे कहा, आर्मी के ड्रेस में हम जवानों से घर का काम कराया जाता है। एक अफसर के घर हर वक्त 25 से 30 जवान उनके घरेलू काम में लगे रहते हैं।

जवानों से खाना बनाने, कपड़े धुलवाने, जूते पॉलिश कराने, बर्तन साफ करने और बाजार से सब्जी लाने जैसे काम कराए जाते हैं। हमारे अफसर हमें उनकी पत्नियों को सल्यूट मारने और उनके सारे ऑर्डर मानने के आदेश देते हैं। उनकी पत्नियां भी हमें हर वक्त जलील करती रहती हैं। उन्हें अपने पति की पावर का इस तरह से गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।’

 

इस वीडियो की हमारी टीम पुष्ठि कर रही है। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये वीडियो फेसबुक के किस अकाउंट से सबसे पहले जारी की गई है। इस वीडियो को इस साल मई महीने में अपलोड किया है। इस वीडियो RaisMensi फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है। अगर इस आर्मी ड्रेस में दिखने वाले शख्स की बातों में सच्चाई है तो ये अपराध है और इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को फेक बताया जा रहा है।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं