Viral Reels: पेड़ पर यूं चढ़कर किया डांस…VIDEO ने पूरा सोशल मीडिया हिला दिया

76

इंटरनेट पर वायरल होने की चाहत में लोग क्या कुछ कर जाते हैं इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते है। जैसी कि अब एक युवती का सोशल मीडिया पर रील्स का क्लिप वायरल हो रहा है। वीडियो क्लिप में इस महिला को एक ऊंचे पेड़ पर खड़े होकर रील बनाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को 20 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @ushanagvanshi31 पर शेयर किया था, जिसे एक हफ्ते में अब तक 2.4 करोड़ बार देखा जा चुका है, जबकि 6 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

वीडियो में महिला को फिल्म ‘इश्कजादे’ के सुपरहिट ट्रैक ‘झल्ला वाला’ (jhalla wallah viral reels) पर फुल कॉन्फिडेंस के साथ ऊंचे पेड़ पर चढ़कर नाचते हुए देखा जा सकता है। यहां जरा-सी चूक और महिला के हाथ-पांव भी टूट सकते थे, पर बैंगनी रंग की सलवार कमीज पहने उषा पेड़ की टहनी पर गजब का बैलेंस बनाकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं।

अब इस वीडियो पर पब्लिक जमकर मौज ले रही है। यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, कंटेंट ऐसा बनाओ कि कोई कॉपी न कर सके। दूसरे यूजर ने कहा, अब दूसरी रील सीधे कुतुब मीनार पर। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, मौत भी दीदी से डरती है कश्मीरी महिला की पहचान उषा नागवंशी के रूप में हुई है। उनके रील वीडियो ने सोशल मीडिया की ‘दुनिया’ में तहलका मचा दिया है, जो अनोखा होने के साथ बेहद जोखिम भरा भी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।