सोशल मीडिया से: गुजरात के अहमदाबाद शहर में नरोदा से बीजेपी विधायक बलराम थवानी का एक महिला को लात से मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि जिस महिला को मारा जा रहा है वह एनसीपी की वार्ड प्रभारी है और अपने इलाके में पानी की किल्लत को लेकर विधायक के पास आई थी। ऑफिस के बाहर विरोध करने पर विधायक को गुस्सा आया और महिला से विवाद हो गया। इसके बाद जो हुआ वो इस वीडियो में नजर आ रहा है।
विवाद बढ़ने पर अब विधायक बलराम थवानी ने महिला से माफी मांगी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस पूरे विवाद की शुरुआत बीजेपी विधायक के भाई और स्थानीय पार्षद किशोर थवानी के पिछले सप्ताह कथित रूप से माया सिनेमा के पास एक अवैध कॉलोनी में जांच करने से हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक किशोर ने अपनी कार्रवाई का वीडियो बना रहे एक व्यक्ति के साथ धक्का मुक्की की।
गुजरात के विद्यायक महिला को लाते मारते हुए :
अहमदाबाद के नरोडा ईलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात भाजपा के ‘माननीय’ विधायक बलराम थावानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पिटा ! @dgpgujarat, @AhmedabadPolice आप तुरंत गिरफ्तारी कीजिए! यह हरगिज नहीं चलेगा! pic.twitter.com/6mV7EmC6KV
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) June 2, 2019
उधर, थवानी ने इस घटना से इनकार नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘मेरा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था लेकिन एक गुट ने मेरे साथ धक्का-मुक्की की और आत्मरक्षा करते हुए मैंने गलती से महिला को लात से मार दिया।’ विडियो में भी साफ नजर आ रहा है कि भगवा कुर्ता पहने थवानी महिला को लात से मार रहे हैं। थवानी के अलावा एक सफेद कुर्ता पहना व्यक्ति भी महिला को थप्पड़ मारता दिख रहा है। इस बीच विडियो वायरल होने के बाद विधायक ने कहा कि महिला नेता पहले योजना बनाकर आई थीं कि उन्हें झगड़ा करना है। अंजाने में मैंने उन्हें लात से मार दिया। मुझसे गलती हो गई और मैं इसे स्वीकार कर रहा हूं।
#Breaking | BJP MLA Balram Thawani forced to apologise for assaulting NCP neta. Listen in. pic.twitter.com/xTvUAOQIcs
— TIMES NOW (@TimesNow) June 3, 2019
ये भी पढ़ें:
BJP नेता ने कहा- हार से परेशान ममता दीदी अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं, देखें ये वायरल Video
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं