खाने में लोगों को स्वादिष्ट भोजन पसंद होता लेकिन कैलिफोर्निया की इस लड़की को प्लास्टिक पसंद है। जानकर हैरानी होगी कि 18 साल की केलिन अब तक 60,000 से ज्यादा प्लास्टिक से बनी चीजें खा चुकी है। वो पिछले 11 साल से अपने खाने में सिर्फ प्लास्टिक का ही इस्तेमाल करती है।
केलिन का कहना है कि वह अब तक 12 रिमोट, 5,000 बीड्स, 1,000 से ज्यादा कॉकटेल स्वॉर्ड, 100 कांटे, 10 पानी की बोतल, 3 सीडी केस, 50 हैंगर और 25 प्लास्टिक लिड खा चुकी है।
वह मानती है कि प्लास्टिक खाना उनकी आदत के साथ जरूरत भी बन चुकी है। खाते हुए वो प्लास्टिक में टेस्ट के साथ-साथ टैक्सचर को भी महसूस करती है। केलिन का कहना है कि टैक्सचर के मामले में टीवी का रिमोट ही उनका सबसे पंसदीदा खाना है।
खासतौर पर तो रिमोट का ऑफ बटन। स्नैक्स के तौर पर वह कॉकटेल स्वॉर्ड को खाना पसंद करती हैं। उनका ये अनोखा स्नैक्स केलिन को अपने काम की जगह परआसानी से मिल जाता है।