New Year: पीएम मोदी का भाषण सुनने पर मिलेगी 31 रुपये में बीयर

0
558

नए साल की शुरूवात बस रात 12 बजे से शुरू होने को होने को है। ऐसे में कई बड़े होटल और पब अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आए है जिसमें से एक तो सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लग गया। दरअसल दिल्ली का सोशल ऑफलाइन बार ये ऑफर दे रहा कि आप यहां आकर पीएम मोदी का भाषण सुनें और मात्र 31 रूपये में बीयर या शॉट आनंद उठाए

मुंबई, दिल्‍ली और बेंगलुरु में चलने वाले इस बार ने अपने फेसबुक पेज के जरिए ऑफर की जानकारी दी। इसमें लिखा है, भाइयों और बहनों, 31 रुपये में बीयर या एक शॉट लीजिए। आइए और 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने के बाद हमारे प्रधानमंत्री का फॉलोअप भाषण देखिए। शर्त है- ऑफर पर एक व्‍यक्ति तीन बार ही दावा कर सकता है। यह ऑफर शाम साढ़े सात से रात आठ बजे तक जारी रहेगा।” गौरतलब है कि इस बार कई बार व पब में भी मोदी का भाषण दिखाया जाएगा।

अंग्रेजी अखबार मेल टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सोशल-कैफे एंड बार के कल्चर मैनेजर सिद्धार्थ कुमार के हवाले से लिखा है, ‘जब लोग दो महीने से बैंकों की लाइनों में खड़े थे, ऐसे में हमें पीएम मोदी की स्पीच की लाइव कवरेज दिखाकर खुशी होगी।’

पढ़ें: सपा में चल रहा झगड़ा फिक्स है? US एडवाइजर के मेल से खुलासा

पढ़ें: ऐसे करें BHIM App डाउनलोड और बनें कैशलैस

रिपोर्ट के मुताबिक बार मैनेजर्स का कहना है कि कई ग्राहक मोदी की स्पीच की व्यवस्था के बारे में पूछने के बाद ही अपनी टेबल बुक करा रहे हैं। दिल्‍ली के द वॉल्ट कैफे के मैनेजर के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है, ‘लोग यूट्यूब, टि्वटर और न्यूज पोर्टल से अपडेट के साथ ही भाषण को लाइव सुनने में ज्यादा कंफर्ट महसूस करेंगे। इसलिए हम लोग इसकी स्क्रिनिंग का ऑप्शन रख रहे हैं। ग्राहकों की डिमांड पर हम लोग मोदी की स्पीच की स्क्रिनिंग करेंगे।

गौरतलब है कि पीएम मोदी 31 दिसंबर की शाम को साढ़े सात बजे से देश को संबोधित करेंगे। उनका यह संबोधन नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद हो रहा है।