दुनिया का सबसे ऊंचा रुद्राक्ष का शिवलिंग बनकर तैयार, जानिए किस दिन होंगे दर्शन

389864

लाइफस्टाइल डेस्क: राजस्थान के जोधपुर ज‍िले से करीब 65 किलोमीटर दूर सच्चियाय माता मंदिर के लिए प्रसिद्ध ओसियां में 25 लाख रुद्राक्ष से बना 33 फीट ऊंचा रुद्राक्ष का शिवलिंग अबतक दुनियाभर में जाना जाता था लेकिन अब गुजरात के जूनागढ़ में विश्व का सबसे ऊंचा रुद्राक्ष का शिवलिंग बनाया गया है।

ये शिवलिंग 51 फिट ऊंचा है जो कि एक र‍िकॉर्ड है। ये शिवलिंग 51 लाख रुद्राक्ष से बनाया गया है। श‍िवल‍िंग को दूर से देखने पर ये अंदाज ही नहीं होता क‍ि ये रुद्राक्ष का बना है। पास आते ही इसकी भव्यता नजर आती है।

महाशिवरात्रि के अवसर पर जूनागढ़ में मिनी कुम्भ मेला शुरू हो रहा है। यहां दर्शन के लिए आ रहे लोगों मे ये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जनता इस श‍िवल‍िंग को देखकर आश्चर्यचकित हो रही है। इस शिवलिंग पर एक माला भी पहनाई गई है।

बता दें, गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली ने भवनाथ मन्दिर में ध्वजारोहण किया ज‍िसके बाद भक्तों के दर्शन के लिए ये श‍िवल‍िंग खोल दिया गया। बताते चले, राजस्थान के उदयपुर जिले में शिवजी की सबसे बड़ी प्रतिमा बनकर तैयार की गई है। बताया जा रहा है यह प्रतिमा मिराज कंपनी द्वारा तैयार की गई।

ये भी पढ़ें:
भारत ने पाकिस्तान को भेजा डिमार्श और डोजियर, जानिए क्या है ये और क्यों पड़ी इसकी जरूरत
लॉन्च हुआ Redmi Note 7-Note 7 Pro, जानिए दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स
Notebook का रोमांटिक सॉन्ग ‘नइ लगदा…’ को बार-बार सुनना चाहेंगा आपका दिल, देखें Video
दुश्मन के हर मकसद के सामने हर भारतीय को दीवार बनकर खड़ा होना है: पीएम मोदी
अपने ही झूठ में फंसा पाकिस्तान, अपने ही F-16 के मलबे को बता रहा था भारतीय विमान

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं