पेरिस में इस सदी की सबसे महंगी शादी, पिता ने खर्च किए 500 करोड़…जानिए क्या थे इंतजाम

world most expensive wedding in Paris : शादी समारोह पर दुल्हन के पिता रॉबर्ट बॉब ब्रॉकवे ने पैसा पानी की तरह बहाया। अपनी बेटी की शादी को यादगार बनाने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। बॉब ब्रॉकवे, कार डीलरशिप इंडस्ट्री में एक प्रमुख व्यक्ति हैं, जो बिल नर्सरी मोटर्स के सीईओ और अध्यक्ष हैं।

474

World most expensive wedding in Paris : हर इंसान अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए हर तरह से कोशिश करता है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए लोग पानी की तरह पैसा बहाते हैं। दुनियाभर में एक से बढ़कर एक महंगी शादी के बारे में आपने सुना होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जिसने भी सुना वह हैरान रह गया। यह शादी इस सदी की सबसे महंगी शादी बन गई है।

शादियों का सीज़न चल रहा है। ऐसे में लोग अपनी शादी के लिए देश-विदेश में खास जगह को चुनकर शादी समारोह कर रहे हैं। बात चाहे भारत होने वाली शादी की हो या किसी अन्य जगह की शादी की। आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि पेरिस में हुई है । दरअसल, मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस की एक शादी में $59 मिलियन यानी 4,91,55,70,250 अरब रुपये खर्च किए गए। रिपोर्ट्स की माने तो इस शादी में पानी की तरह पैसा बहाया गया, और यह शादी इस दशक की सबसे महंगी शादी बन गई।

ये भी पढ़ें : पायल घोष का दावा-इरफान खान को किया डेट, गौतम गंभीर,अक्षय कुमार थे पीछे…अनुराग कश्यप ने किया रेप…

ये भी पढ़ें : खत्म हुआ झगड़ा, नेटफ्लिक्स पर फिर से हंसाने आ रहे है कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर…प्रोमो जारी

पेरिस में एक पिता ने अपनी बेटी की शादी में जबरदस्त वेडिंग सेलिब्रेशन किया। अमेरिका में कार डीलरशिप बिजनेस फैमिली से आने वाली मैडेलाइन ब्रॉकवे ने पेरिस में एक भव्य समारोह में अपने बॉय फ्रेंड जैकब लाग्रोन के साथ शादी कर ली। 26 वर्षीय मैडेलाइन ब्रॉकवे की शादी पर लगभग 5 अरब रुपये खर्च किया गया।

7 दिन चले कार्यक्रम
इस शादी का सेलिब्रेशन करीब 7 दिनों तक चला। शादी में शामिल होने वाले मेहमान शादी के सारे इंतजाम देखकर हैरान रह गए। शादी में वेडिंग प्रोग्राम के लिए वर्सेल्स का फेमस पैलेस बुक कराया गया, जिसमें एक रात ठहरने की कीमत ($ 2,400 से $ 14,200) के बीच यानी भारतीय करेंसी में 2 लाख रुपए से लेकर 11 लाख रुपए तक है।

ये भी पढ़ें : Animal की रिलीज के बाद रणबीर कपूर का इस एक्ट्रेस के साथ न्यूड सीन Video वायरल

इस पैलेस पर सभी मेहमानों को प्राइवेट जेट से लाया गया। शादी में मैडेलाइन और जैकब ने शानदार ड्रेसेज पहनीं। मैडेलाइन और जैकब 18 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे। मैडेलाइन ब्रॉकवे ने सोशल मीडिया पर इस भव्य शादी के वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं, जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

पानी की तरह बहाया पैसा

शादी समारोह पर दुल्हन के पिता रॉबर्ट बॉब ब्रॉकवे ने पैसा पानी की तरह बहाया। अपनी बेटी की शादी को यादगार बनाने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। बॉब ब्रॉकवे, कार डीलरशिप इंडस्ट्री में एक प्रमुख व्यक्ति हैं, जो बिल नर्सरी मोटर्स के सीईओ और अध्यक्ष हैं।

 देखें video :

ये भी पढ़ें : परिवार बड़ा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें रूसी महिलाएं-व्लादिमीर पुतिन

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।