रोनाल्‍डो भी फेल हैं इस फुटबॉल प्रेमी गाय के आगे, Video देखकर चौंक जाएंगे आप

0
555

ट्रेडिंग खबर: ऐसे बहुत कम जानवर है जो आदमी की नकल या उनके इशारों को समझते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो इतनी वायरल हो रही है कि आप उसे खुद देखकर हैरान हो जाएंगे। क्या कभी आपने गाय को फुटबॉल खेलते हुआ देखा है। नहीं ना, लेकिन इस वीडियो में गाय कुछ लड़कों के साथ जमकर फुटबॉल खेल रही है।

इस वीडियो में एक गाय फील्ड पर फुटबॉल के साथ खड़ी नजर आ रही है। फील्ड पर मौजूद लड़के गाय के पास से फुटबॉल लेने के लिए उसका ध्यान भटकाने का प्रयास करते हैं लेकिन गाय अपने पास से फुटबॉल दूर नहीं जाने देती फिर थोड़ी देर बाद गाय पैरों से गेंद को धीरे-धीरे आगे बढ़ाती है।

तभी एक लड़का उसके पास आकर गेंद को दूर ले जाने की कोशिश करता है, लेकिन गाय हुंकार भरती है और लड़का जान बचाकर भागता है। इसके बाद ग्राउंड पर मौजूद लड़के गाय से बॉल दूर ले जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह बॉल का पीछा नहीं छोड़ती है और युवक के पीछे लग जाती है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स के साथ कई खिलाड़ी भी अपने सोशल अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं। इस वीडियो को अबतक लाखों बार देखा जा चुका है।

हालांकि ये तो पता नहीं चला ये वीडियो कहा का है लेकिन इसे गोवा का बताया जा रहा है। खैर, वीडियो कहीं का भी हो लेकिन इस नजारे को देखकर मजा बड़ा आ रहा है लोगों को। सोशल मीडिया पर एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मेस्‍सी भी इस गाय से यह फुटबॉल नहीं छीन सकते।’ ट्वीटर पर सब इसे लियोनेल मेस्‍सी व क्रिटियानो रोनाल्‍डो का अवतार बता रहे।

वीडियो देखें और हमारे Instragram पेज को लाइक भी करें…

ये भी पढ़ें:
जयपुर: पापा का दोस्त बताकर बच्ची से किया रेप फिर सड़क पर खून से लथपथ छोड़ा
अनोखी मर्डर मिस्ट्री है जजmentall है क्या, कंगना की एक्टिंग को बार-बार देखने को करेंगा मन
1 जुलाई से इन 7 बदलावों से पड़ेगा आपके जीवन पर बड़ा असर, जानिए कहां क्या हुए बदलाव
भारतीय महिलाओं को लेकर डिजिटल दुनिया की कड़वी हकीकत

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं