इस पिक्चर और हमारी मैगज़ीन को जरुरत है, आपके हिंदी कैप्शन की !

आपका कैप्शन इस पिक्चर को शब्द देगा

0
612

हमेशा की तरह पञ्चदूत अपने पाठकों को सामाजिक मुद्दों पर लिखने के लिए प्रेरित करने के लिए इस बार भी एक सोशल मीडिया पर वायरल पिक्चर को जारी कर के अपने पाठकों से हिंदी में 20 से 75 शब्दों में कैप्शन आमंत्रित कर रहा हैं । चुनिन्दा कैप्शन को हमारी मैगज़ीन में प्रकाशित किया जायेगा । आपको कैप्शन के लिए दी गयी पिक्चर को डाउनलोड करना है और उस पिक्चर पर  ही अपना कैप्शन लिखकर अपने स्वयं में सोशल मीडिया अकाउंट पर निम्न हैशटैग का उपयोग करते हुए पोस्ट करना हैं –
#girl_panchdoot
#panchdoot
#likho_india
#panchdoot_social
उपरोक्त हैशटैग  में से #girl_panchdoot अनिवार्य हैं और आपको 2 नवम्बर तक अपनी रचना पोस्ट करनी हैं ।

इस माह के अंक के लिए जारी की गयी पिक्चर यह है –

लिखेंगी आपकी कलम इस के ख्वाब और उम्मीद को…
हौसले की उड़ान को परवाज़ देगी आपकी कलम

इस पिक्चर को डाउनलोड कर के आप अपने ही अकाउंट से पोस्ट कर के हमको टैग करे ।

इसके साथ ही अगर आप सामाजिक मुद्दों पर लिखते है तो अपने आलेख जो कम से कम 1000 शब्दों में लिखे गए हो और अब तक अप्रकाशित हो, आप हम को [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं । आपको अपने आलेख के साथ अपना फोटो पहचान पत्र और एक स्वयं घोषणा ईमेल में लिख कर देना होगा कि यह आपकी स्वयं की रचना है और अभी तक अप्रकाशित है । आप पञ्चदूत को इसको प्रकाशित करने के लिए अधिकृत करते हैं ।

Way to smile .. just a click away

पिछले माह कैप्शन के लिए जो पिक्चर जारी की गयी थी उस पर लिखे गए कैप्शन में से चयनित एवं प्रकाशित कैप्शन निम्न है –

#oldagae_panchdoot
#oldage_panchdoot

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं