2KM तक रेंगकर पेंशन लेने पहुंचीं महिला, VIDEO वायरल होने पर जागे अधिकारी

मीडिया में मामला आने के बाद, रायसुआं के सरपंच बागुन चंपिया ने बताया कि पथुरी के मामले के बारे में जानकारी लगने के बाद PEO और सप्लाई असिस्टेंट को अगले महीने से उनके घर पेंशन और राशन पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

0
160

सीनियर सिटीजन और विकलांग लोगों को घर जाकर पेंशन देने के सरकारी आदेश है। इसके बावजूद ओडिशा (Odisha) की एक महिला को अधिकारी ने पेंशन लेने के लिए ऑफिस बुला लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो ओडिशा (Woman Pension Odisha Video)  के क्योंझोर रायसुआं गांव का है।

वीडियो वायरल होने के बाद महिला ने मीडिया को बताया कि 21 सितंबर को पंचायत एक्सटेंशन ऑफिसर (PEO) ने मुझे पेंशन के पैसे लेने के लिए ऑफिस आने को कहा था। महिला ने बताया कि हम पेंशन के पैसे से अपना दैनिक खर्च चलाते हैं। जब पेंशन बांटने के लिए कोई भी घर नहीं आया, तो मेरे पास 2 किलोमीटर तक रेंगकर पंचायत ऑफिस पहुंचने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।

मीडिया में मामला आने के बाद, रायसुआं के सरपंच बागुन चंपिया ने बताया कि पथुरी के मामले के बारे में जानकारी लगने के बाद PEO और सप्लाई असिस्टेंट को अगले महीने से उनके घर पेंशन और राशन पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। तेलकोई की ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर गीता मुर्मू ने कहा- हमने PEO को उन लाभार्थियों को पेंशन देने का निर्देश दिया है, जो ग्राम पंचायत ऑफिस तक पहुंचने में असमर्थ हैं।

लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

ऐसा ही वीडियो पिछले साल भी वायरल हुआ था, जहां बुजुर्ग महिला कुर्सी के सहारे चलकर पेंशन लेनी ऑफिस पहुंची थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला का वीडियो शेयर कर बैंक से कहा था कि बैंकवालों को इंसानियत दिखानी चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं