सोशल मीडिया: पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर के एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में करीब 20-25 लोग एक महिला (west bengal teacher assaulted) को डांटने में लगे हैं। हालांकि वीडियो की आवाज साफ नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि ये वीडियो महिला टीचर का है जिससे विशेष समुदाय के लोगों ने निर्वस्त्र कर पीटा है।
जब हमने पूरे मामले की पड़ताल की तो मालूम चला कि ये टीचर के द्वारा एक बच्ची का कान पकड़ने से शुरु हुआ है। दरअसल, छात्रा अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखती है। घटना हिली थाना क्षेत्र के त्रिमोहिनी प्रताप चंद्र हाईस्कूल की बताई जा रही है, यहां छात्रा कक्षा 9 में पढ़ती है। जानकारी मिली है कि तीन दिन पहले स्कूल में टीचर ने बच्ची को किसी बात पर डांट दिया था। अगले दिन छात्रा के घर वाले अपने कुछ साथियों के साथ स्कूल में घुस गए। टीचर से अभद्रता की। विरोध करने पर महिला को निर्वस्त्र कर दिया और जमकर पीटा।
ये भी पढ़ें: देश को मिली पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति, पढ़ें द्रौपदी मुर्मू ने अपने भाषण में क्या कहा?
पुलिस ने देरी से की कार्रवाई-
भाजपा के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने अपनी कार्रवाई देरी से की है वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। जब लोगों ने विरोध किया और सड़क जाम कर दी, तब जाकर पुलिस एक्टिव हुई।’ उधर, महिला टीचर के साथ हुई बदसलूकी की वजह से स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: एलन मस्क ने तोड़ा गूगल के को-फाउंडर का घर, ब्रिन ने दी तलाक की अर्जी, जानें क्या है ये विवाद
लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पीड़ित महिला टीचर ने कहा कि छात्रा को अनुशासन में रखने के लिए उसके कान खींचकर डांट दिया था। ऐसी घटना मेरे साथ पहले कभी नहीं हुई। मुझे अब डर लग रहा है।
देखें वीडियो
A female school teacher named Chaitali Chaki had scolded a female student named Jarnatun Khatoon
The student informed this at her home
So her parents took a mob to school and brutally assaulted & humiliated the teacher
This happened in West Bengal pic.twitter.com/H4u3xSyxES
— Mahesh Vikram Hegde 🇮🇳 (@mvmeet) July 25, 2022
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं