Asia Cup 2018: जब हार की दहलीज पर थी टीम तो इस खिलाड़ी ने टूटे हाथ के साथ दिलाई जीत, Video

0
423

सोशल मीडिया से: एशिया कप 2018 का पहला मैच कल श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। बांग्लादेश इस मैच को 137 रनों से जीत गया लेकिन इस जीत का पूरा श्रेष्य उस खिलाड़ी को मिल रहा जिसने मैदान पर केवल 2 रन बनाए। मगर ये दो रन कभी भी क्रिकेट की दुनिया भूलेगी नहीं। दरअसल ओपनर तमीम इकबाल एक हाथ से बैटिंग करने के लिए मामले में सुर्खियों में बने हुए है।

तमीम के साथ हुआ यूं कि मैच के दूसरे ही ओवर में बैटिंग करते हुए तमीम इकबाल के बाएं हाथ में गेंद लग गई थी। श्रीलंका के बॉलर सुरंगा लकमल की वो गेंद इतनी जोर से लगी थी कि इकबाल की चार उंगलियां फ्रेक्चर हो गईं और उन्हें तुरंत मैदान छोड़ जाना पड़ा। मैच के दौरान वो ड्रेसिंग रूम में हाथ में प्लास्टर लगाए दिखे और इससे तय हो गया था कि अब वह एशिया कप नहीं खेल पाएंगे।

2 रनों पर ही तालियों से गूंज उठा मैदान-
बांग्लादेश की पारी को विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकर रहीम ने संभाला और स्कोर को 200 पार ले गए। बांग्लादेश की पारी के जब 229 के स्कोर पर 9 विकेट गिर गए तो अब हर किसी ने सोचा कि बांग्लादेश की पारी खत्म। मगर यहां तो हाथ में प्लास्टर लगाए तमीम इकबाल एक हाथ में बल्ला लिए क्रीज पर पहुंच गए। ये सब देख मैदान और टीवी स्क्रीन पर देखने वाले लोग हैरान रह गए।

अभी पारी की 19 गेंदें बची थीं।  यहां पहले से सेंचुरी बनाकर खड़े मुश्फिकर को हौसला मिला और इन 19 गेंदों पर बांग्लादेश ने 32 रन और जोड़ लिए। इस तरह स्कोर 261 हो गया। हालांकि इस दौरान तमीम ने इस दो रन ही बनाएं थे लेकिन स्टेडियम में पहुंचा हर व्यक्ति खड़े होकर तमीम के इस हौसले पर तालियों से स्वागत किया।

जब टूटा था अनिल कुंबले का जबड़ा:
श्रीलंका-बांग्लादेश मैच के दौरान घटा नजारा साल 2002 की याद दिलाता है जब अनिल कुंबले ने अपने टूटे जबड़े के  वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंह पर पट्टी बांधे गेंदबाजी की थी।

सोशल मीडिया पर हुई तारीफ-
मैच के बाद जब बांग्लादेश कप्तान से पूछा गया कि तमीम को इस हालत में बैंटिंग करने क्यों उतारा गया, तो कप्तान ने कहा कि वो खुद हैरान थे। ये फैसला खुद तमीम इकबाल का था जिसे अब दुनिया याद रखेगी। बता दें तमीम फिलहाल एशिया कप से बाहर हो गए है लेकिन उन्होंने एक इतिहास रच दिया उन्होंने प्रेरणा दी उन नौजावन खिलाड़ियों को जो इस तरह खेल के दौरान विभिन्न चोटिल होते है और लगभग अपना हौसला खो बैठते हैं। इसके साथ तमीम के हौसले की सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट फैंस भी खूब तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं